/mayapuri/media/post_banners/f703325587fc2a45096ffb084b14073bd08d7b9c8d40c84a103f0c538dd7f42f.png)
Tiger Shroff:टाईगर श्रॉफ को बॉलीवुड के एक्शन स्टार के रूप में जाना जाता है. एक्टर एक्शन से लेकर एक्टिंग में महारत हासिल कर चुके हैं. भले ही उन्होंने बहुत सी फिल्में कर लिया है लेकिन उन्हें अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. बॉक्स ऑफिस उनकी फिल्में ख़ास कलेक्शन नहीं कर पाती हां. एक्य्तर को अभी भी अपनी बेस्ट परफोर्मेंस का इंतज़ार है. मुन्ना माइकल से लेकर हीरोपंती 2 और गणपत तक, सभी फिल्में उनके फैंस पर बड़ा जादू नहीं चला पाई. ऐसे में टाईगर का करियर ग्राफ देखते हुए उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी है. आइये जानते हैं एक्टर ने क्या कहा.
बेटे की क्षमताओं पर है भरोसा
'मस्त में रहने का' एक्टर का कहना है कि उन्होंने टाईगर को कहा है कि फिल्मों का बिजनेस बहुत ही अनएक्सपेक्टेड है, इसे सरलता से लें. बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा है कि" हिट और फ्लॉप फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है, उन्हें अपने बेटे की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है". उनका मानना है कि 'मुझे लगता है कि टाइगर को एक अच्छे टेक्नीशियन और अच्छी रिलीज की जरूरत है. यही काफी है'.
बेटे को कहा एक्शन स्टार
जैकी ने टाईगर को लेकर कहा 'लड़के के अंदर सब कुछ है. वह एक्शन स्टार है. मैं उससे कहता हूं, इसे सहज तरीके से लो, कुछ फिल्में चलेंगी, कुछ नहीं चलेंगी. फिर दोबारा काम आता रहेगा. यही जिंदगी है. मैंने 250 फिल्में कीं और वे सभी हिट नहीं हुईं. इसलिए ये सब चलता है. फिल्म पूरी टीम पर निर्भर करती है. फिल्म मेकिंग टीम वर्क होता है"
रहते हैं शुक्रगुजार
देवदास एक्टर कहते है कि" जिंदगी में हर किसी को सबकुछ नहीं मिलता है. यह असंभव है. इसलिए ये समझना चाहिए कि सेहत, परिवार और दोस्त महत्वपूर्ण हैं. हमारे पास जो है, हमें उसके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए'. एक्टर के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो हाल ही में वह 'मस्त में रहने का' फिल्म में नज़र आए थे. फिल्म में वह नीना गुप्ता के साथ नज़र आए हैं. आठ दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है.