‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च पर लाइमलाइट ले गई विजय देवराकोंडा की चप्पल! जानिए क्या हुआ!

author-image
By Richa Mishra
New Update
‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च पर लाइमलाइट ले गई विजय देवराकोंडा की चप्पल! जानिए क्या हुआ!

फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का ट्रेलर रिलीज के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह को गेस्ट के रूप में बुलाया गया था.इस फिल्म के अभिनेता विजय देवरकोंडा और उनके साथ फिल्म में नज़र आने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे को इवेंट में खास अंदाज में देखा गया.

इस इवेंट में विजय देवरकोंडा अपने कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने इस इवेंट में चप्पल पहन रखी था. वहीं अनन्या पांडे ने काले रंग की हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वह खूबसूरत लग रही थीं. अनन्या ने इस ड्रेस की फोटो अपने instagram पर भी शेयर किया हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा.- “‘लाइगर’ (Liger) ट्रेलर लॉन्च”  

https://www.instagram.com/p/CgR0U7spXqz/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म लॉन्च की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक वीडियो में इस इवेंट में आए गेस्ट रणवीर सिंह ने विजय देवरकोंडा को कहा कि उन्हें विजय का लुक बहुत पसंद आया. रणवीर ने विजय की चप्पलों की तरफ इशारा करते हुए कहा, "भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं”. रणवीर ने ये भी कहा कि जॉन एब्राहम के बाद चप्पल का स्टाइल और स्वैग दिखाया है तो विजय ने.

https://www.instagram.com/p/CgSCLZblXX5/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके बाद रणवीर सिंह ने विजय की टी-शर्ट की तारीफ की और कहा, "मुझे ये टी-शर्ट चाहिए". विजय की टीशर्ट पर ‘द’ (The) लिखा हुआ था.  जब विजय ने कहा कि वह उन्हें शर्ट भेज देंगे, तो रणवीर ने सुझाव दिया, "चल बैकस्टेज चल”. विजय हँसने लगे और कहा नहीं, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें रणवीर की जैकेट में देखा गया और रणवीर ने लाइगर की टी-शर्ट पहन रखी थी.

रणवीर सिंह ने लाइगर की टी-शर्ट वाली फोटो को अपने instagram पर भी शेयर किया है. देखिये उनका ये पोस्ट  

https://www.instagram.com/p/CgSTzN3M6De/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे, रम्या कृष्णन, रोनित राय और मकरंद देशपांडे नज़र आएंगे.

Latest Stories