/mayapuri/media/post_banners/0db851cc068e9652581845f4a113c79a7cdb464ee597e70ba52d2c91fd047601.jpg)
प्रेस कांफ्रेस में पहुंचे अजय देवगन, तब्बू,दीपक डोबरियाल,विनीत कुमार,भूषण कुमार अपनी न्यू फिल्म भोला के ट्रेलर रिलीज़ के लिए. उनसे हुए बहुत से सवाल जवाब,आये जानते हैं.
भोला का ट्रेलर तो हुआ रिलीज़ लेकिन' उसके साथ साथ बड़ी बात ये हैं की IMAX 3D में भी रिलीज़ हुआ, और जब यही बात अजय देवगन से पूछी गयी कि आपको कैसा लग रहा हैं कि आपकी फिल्म का ट्रेलर IMAX 3D में रिलीज़ हुआ है तो वो बोले की हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है और ये सब मेरी पूरी टीम के वजह से हो पाया है और उन्होंने अपनी टीम को इसके लिए थैंक्यू भी किया.
/mayapuri/media/post_attachments/32e1c97b285371f514d16833e979eef14c85ee80eb0da63b3cd16cc95673de87.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f8e98ac4a4404143d85c13c6a20b358d10f354d305cf09ab137608b6e44c7786.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b32e7595b1ed21a7b40c23c3e8a534cc5b4ed90bacc18dead1a9053fe8dd58b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd31fd2a9e8494ad2dd70c94bf3bc6d3122ad045d76742ba858a8f25e248c019.jpg)
अजय देवगन ने बताया एक अहेम किस्सा फिल्म के बारे में
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ फ़ोटोज़ शेयर की थी, जिसमे मे शिव जी की महा-आरती कर रहा था मेरी बोट बीच में थी और उसमे जो पीछे सारी बोट में लोग थे वो सब दर्शन करने ही आये थे. वो सब भी शिव भक्त ही थे. महा-आरती 10-15 मिनट की होती है और वो फीलिंग बहुत डिवाईन थी.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजय देवगन से कुछ सवाल किये गए.
सवाल - आपको पूरी दुनिया मास महाराजा बोलती है, आपका इस पर क्या कहना है?
जवाब- मुझे इस बात पर बस अपने फैंस को थैंक्यू बोलना है क्योंकि ये सारा इनका ही प्यार है और इनकी ही वजह से मैं यहाँ पर हूँ.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी बोले की 'मैं एक सिंपल एक्टर हूँ'.
सवाल - अजय आपके लिए त्रिशूल से एक्शन करने का कैसा अनुभव रहा?
जवाब - मेरे लिए ये बहुत इंटरेस्टिंग था और साथ ही साथ बहुत मुश्किल भी क्योंकि मेरे लिए नया था.
सवाल - अजय जी ये मूवी एक रीमेक है तमिल फिल्म कैथी की तो आपने उस फिल्म के डायरेक्टर से बात की थी कुछ बदलाव के लिए?
जवाब - नहीं कुछ खास नहीं पर हाँ हम जिनके साथ टच में हैं उनसे मैं कुछ फ्यूचर के बारे में बात कर रहा हूँ.
सवाल - अजय जी आपको क्या ज़्यादा पसंद है करना, डायरेक्शन या एक्टिंग?
जवाब - मुझे बस काम करना पसंद है, मुझे काम को एंजॉय करना पसंद है. डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों साथ साथ चलती है, दोनों एक दूसरे के बिना कुछ भी नहीं है.
सवाल - अजय आप क्या सोचते हैं जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं?
जवाब - मैं बस यही सोचता हूँ कि मूवी में कुछ नया हो और इंडियन टच तो ज़रूर ही हो.
सवाल - अजय आपके लिए कितना अलग और मुश्किल था IMAX3D फिल्म बनाना?
जवाब - हमे जब 3D फिल्म बनानी होती है उसके लिए शूटिंग भी अलग तरीके से करनी पड़ती है और उसकी टेक्निक भी अलग होती है.उसके लिए मैं अपनी टीम को थैंक्यू बोलना' चाहूँगा.
सवाल - अजय जी हमे ऐसा पता चला है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं और आपने ये सीक्रेट रखा है तो आप बताये?
जवाब - आपको अगर पता हैं ये सीक्रेट है तो आपको लगता है मैं इसका जवाब दूंगा?
/mayapuri/media/post_attachments/8411cacd22acb12dd28eaa25e1c6d8ef005ebb3d8e3a2f7052622e5a99149b7c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92670f5febb56da5136b72d4fefa903c4c2fd368d92d2a9dd18457fc5a6101fe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c4a537b518185822e734fd1dce53f69d1eae090462069e6ea0a19b6829a2b786.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8a8636da9fa7abe2373c8e26d43a4597c7e43fb52850526bbcccdf96ff51d256.jpg)
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तब्बू से कुछ सवाल किये गए.
सवाल - तब्बू जी, आपके लिए कितना मुश्किल था एक एक्शन मूवी के लिए अजय देवगन को हाँ बोलना?
जवाब - तब्बू ने कहा कि 'मुझे अजय का फ़ोन आया और उन्होंने बोला की ये मूवी है और मुझे तुम्हारी ज़रूरत है तो मैंने अजय से बिना कुछ पूछे हाँ बोल दिया था. अपनी बात को जारी रखते हुए ये भी बोली कि मैंने इस मूवी में आँखे बंद कर के एंटर किया है क्योंकि मुझे अजय पर बहुत भरोसा है की ये मुझे एक भी चोट नहीं लगने देंगे इस एक्शन फिल्म में और वहीँ अजय देवगन ने यह भी बताया कि एक छोटी सी चोट आई थी, तब तब्बू बोली की ये तो नज़र बट्टू है ये ज़रूरी होता है.तब्बू ने यह भी बोला कि अजय मेरे लिए एक्शन मूवी को भी बहुत आसान बना देते हैं, क्योंकि इनके लिए तो एक्शन बाय हाथ का खेल है.
सवाल - तब्बू जी, अजय जी आपको भोला कब लगते हैं ? जब ये डायरेक्शन में होते हैं या एक्टिग कर रहे होते हैं तब?
जवाब - तब्बू बोली, कभी नहीं , वैसे तो ये भोले ही लगते हैं उपर से लेकिन ये हैं नहीं.
सवाल - तब्बू आपने एक्शन करने के लिए कितनी तैयारी की?
जवाब - मैंने कुछ तैयारी नहीं की जो भी कुछ किया वो अजय ने ही किया और करवाया और मेरे लिए सब आसान भी बना दिया.
सवाल - जैसे हम देखते हैं फिल्मो में की महिला पुलिस को ज़्यादा एक्शन करते टाइम लगती नहीं है पर हम ट्रेलर में देख रहें है आपको लगी भी है तो ये कुछ अलग था.
जवाब - मैंने कुछ अलग किया मैं इस बात से बहुत प्राउड फील करती हूँ. जैसे कि जो मेरा करैक्टर है, वैसे ओरिजिनल में ये एक मेल का था पर अजय ने चेंज कर के फीमेल करादिया.
/mayapuri/media/post_attachments/7ffbfaf3457a5304b1ec5317155f4be3746cd36e35a62215c0de72eb0ecea9a3.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/309a89fd7c4f8b310290c06763eb0a21386bb4a8f63debfbec59c0140d46f0ca.jpg)
प्रेस कांफ्रेंस में दीपक डोबरियाल से हुए कुछ सवाल
सवाल - हमने आपको कॉमेडी करते हुए तो बहुत बार देखा है लेकिन हम आपको पहली बार एक विलेन के रूप में देख्नेगे.
जवाब- ये तो अजय देवगन जी का विश्वास है मेरे उपर और मैं इस बात से बहुत खुश भी हूँ, क्योंकि मुझे नहीं लगता इंडस्ट्री में कोई भी मुझ पर इतना विश्वास करेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/7522f0e89dac191d73cba9995d5bec2cc567644aa0a90df4557c3c651efdb5ab.jpg)
प्रेस कांफ्रेंस में विनीत कुमार से हुए कुछ सवाल
सवाल – आपको अजय देवगन के साथ पहली बार काम कर के कैसा लग रहा है?
जवाब – विनीत जी के बोलने से पहले ही, अजय जी ने माइक लिया और बोले हम पहली बार नही दूसरी बार काम कर रहे है, बहुत साल पहले हमने काम किया था फिल्म ‘कच्चे धागे’ में और उस फिल्म के मेन विलेन यही थे और अब हम दुबारा बहुत सालो बाद काम कर रहे हैं.उसके बाद विनीत जी बोले आपको जवाब तो मिल ही गया लेकिन ये सवाल मुझे पता नहीं मगर क्यों ऐसा लगा जैसे किसी बच्चे से पूछा की खाना कैसा लगा? ये तो ज़ाहिर सी बात है ना की अच्छा ही लगेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/dc74365ff0a72091af1dec938ded6485b97e303f1c3e32aab2c0dcfe3c65e56a.jpg)
प्रेस कांफ्रेंस में भूषण कुमार से हुए कुछ सवाल
सवाल – कैसा रहा आपका अजय देवगन और सभी टीम मेम्बेर्स के साथ काम कर के?
जवाब – जब अजय सर होते है तो आपको कुछ देखना नहीं पड़ता, सब हो जाता है.जैसे की आप सबने देखा कैसा ट्रेलर बना हैं और मैं बहुत खुश हूँ.
/mayapuri/media/post_attachments/277fb6d01347da947874f0a69cd4dfce2df0f5d0da59ecdb6dbee7d39d7fb6f7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)