/mayapuri/media/post_banners/a8129a99f21a4a137b77dc1925dec1b2bff2d91a684a956043ea1a221381b8d3.png)
Tripti Dimri: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है. हर दिन उनसे जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर आयती रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस खूब पसंद आ रही है. बता दें फिल्म में एक छोटा किरदार निभाने के बाद भी तृप्ति काफी फेमस हो गई और IMDb की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
टॉप लिस्ट में हुई शामिल
फिल्म एनीमल 1 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है. वहीं फिल्म कमाई के मामले में हर दिन बड़े आंकड़े बनाती जा रही है. फिल्म में ख़ास तौर पर रणबीर कपूर की एक्टिंग को खूब सराहना मिली. लेकिन ख़ास तौर पर फिल्म के सेकण्ड हाफ को ख़ास तौर पर पसंद किया जा रहा है. इसमें दोनों ही एक्टर ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. जिसके बाद तो एक्ट्रेस की किस्मत के दरवाज़े ही खुल गए हैं.बता दें खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस तृप्ति IMDb की रिलीज़ होने वाली हर सप्ताह भारतीय हस्तियों की टॉप लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. जहां फिल्म को आलोचना तो मिल ही रही है लेकिन प्रशंशा भी मिल रही है ऐसे में तृप्ति को अपनी एक्टिंग के लिए हर तरफ से सराहना ही मिल रही है.
किया आभार व्यक्त
लोगों का शुक्रिया करते हुए एक्ट्रेस ने कहा "यह वास्तव में सपना लगता है. मेरा दिल भरा हुआ है और मैं दर्शकों को उनके समर्थन और 'जोया' को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. यह मुझ पर उनका विश्वास ही है, जो मुझे प्रेरित करता है और मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है. मैं इस तरह के और अधिक चित्रणों के साथ उनका मनोरंजन करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं."
वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर के साथ फिल्म में नज़र आई तृप्ति डिमरी के अगर वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो आनंद तिवारी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में भी आने वाली हैं. फिल्म में उनकी भूमिका अहम होगी. बता दें अभी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है. वहीं तृप्ति ने फिल्म एनीमल से पहले 'पोस्टर बॉयज' 'बुलबुल' फिल्म में अपनी एक्टिंग का दम दिखा दिया है.