/mayapuri/media/post_banners/6d11c7fff483c7772c6dcb627788e02ef39e1beb03b6529cb8ba102f3cf3a857.png)
शाहरुख़ खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दुनिया की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों में नंबर 1 स्टार बनकर शाहरुख खान ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि वह किंग खान हैं. शुक्रवार को यह लिस्ट जारी की गई हैं. जिसमे आलिया दूसरे स्थान पर रही हैं और प्रियंका चोपड़ा तीसरे स्थान पर.
दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर भी टॉप सेलेब्स में शामिल हुए हैं. यह लिस्ट यूके के साप्ताहिक ईस्टर्न आई द्वारा प्रकाशित की गई थी. इतिहास रचने वाले सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने अपनी प्रतिभा से बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया और वर्ल्ड ऑडियंस को याद दिलाया कि बॉलीवुड सिनेमाक्या कुछ करने में सक्षम है.
एक्टर ने पाया पहला स्थान
/mayapuri/media/post_attachments/e173370c51e1cb901e962e81edf9088a53adef8549cfcbc2eaa3c4c47a3b34c0.jpg)
जैसा कि सभी को पता है शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. यह लिस्ट एक्टर्स और काम के प्रति उनके योगदान, सीमाओं को तोड़ने और वर्षों से प्रेरणा बनने से जुड़ी हुई है. इस लिस्ट का चुनाव ऑडियंस बेस्ड होता है. सिलेब्रिटीज़ इस लिस्ट के लिए नामांकन ऑनलाइन करते हैं.
प्रियंका, आलिया ने भी मारी बाजी
/mayapuri/media/post_attachments/224977e35ec42ad501c50ef9d9b1e5342dc91cd3dab52720550748740da3bfaa.jpg)
शाहरुख खान के बाद आलिया भट्ट बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम करने के लिए दूसरा स्थान मिला. बता दें एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में पहली डेब्यू फिल्म किया है जिसका नाम हार्ट ऑफ द स्टोन है. सिटाडेल और लव अगेन के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी जगह मिली है. 'मानवीय कार्य और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उन्हें तीसरा स्थान मिला है.
दिलजीत और रणबीर भी रहे आगे
/mayapuri/media/post_attachments/60681b7e7f98ff980005614dab8c77e582d9e4a8c7383b0af140787f97482e87.jpg)
बता दें पंजाब इंडस्ट्री के सिंगर दिलजीत दोसांझ फिल्मों और अंतर्राष्ट्रीय संगीत सहयोग के लिए इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. बता दें आखिरी बार एक्टर को सिया खान के साथ काम करते हुए देखा गया था. वही कोचेला उत्सव में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था. इस लिस्ट में रणबीर कपूर को भी जगह मिली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)