/mayapuri/media/post_banners/171d3a1826c6dea5fc9645a242605e9213326c20b6c7b6dfc12b57f188886732.jpg)
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इस वीकेंड पर फिल्म ने सिर्फ 31.75 करोड रुपए का ही कारोबार किया है. दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर रणबीर का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में रणबीर कपूर के साथ एक शख्स दिखाई दे रहा है. बता दें,फिल्म शमशेरा में नज़र आए रणबीर कपूर ने जैसा ड्रेस पहना था. उसी तरह इस फोटो में एक शख्स हूबहू उनके जैसे ही ड्रेस में नज़र आ रहा हैं. वह कोई और नहीं उनका स्टंट डबल अनीस मिर्जा हैं. अनीस ने फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर के स्टंट डबल के रूप में काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/2e4ca6a7b0a56bba8e5381e651def7c99b174181b07f7410d1f495977b020f4f.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनीस की इस तस्वीर ने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. यूजर्स ने अनीस की तुलना एक्टर रणबीर के साथ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर की जगह इसी लड़के को लॉन्च कर देते तो मूवी हिट हो जाती.” इस तरह अनीस ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. फोटो पर यूजर ने कमेंट कर कहा कि ‘शमशेरा’ के हीरो वही है आइये देखते है यूजर के कमेंट
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- “भाई मूवी के हीरो आप ही हो”
/mayapuri/media/post_attachments/787c442591bf70cb9fb5354a2eb3ffb786af243d8a1f227cee17f7334c4fb7ac.jpg)
दूसरे यूजर ने कमेंट किया- “sorry आप की मूवी फ्लॉप हो गई आप ने बहुत मेहनत से काम किया था”
/mayapuri/media/post_attachments/b57ed5dfdda320a772004cb99c6df96d5afe647d45498befbe88fc03aefbf0b2.jpg)
अनीस ने फिल्म 'शमशेरा' के साथ ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी रणबीर के स्टंट डबल के तौर पर काम किया है. अभी तक उन्होंने 'वॉर', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'सुल्तान', 'ए जेंटलमैन', 'हीरोपंती 2' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में भी लीड एक्टर के लिए स्टंट डबल का काम कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bd125fc0ffdabd565470fdce4ff8b18abb850254b66efa2df269f6879b131a43.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)