Happy Birthday Anuradha Patel : रेखा की सहेली बनकर इस एक्ट्रेस ने कमाया नाम By Ishita Gupta 14 Mar 2023 | एडिट 14 Mar 2023 08:45 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड की दुनिया में आती तो कई हिरोइन हैं लेकिन कुछ चुनिन्दा ही होती है जो इस फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बना पाती हैं. इन चुनिन्दा अदाकारों में से ही एक हैं अनुराधा पटेल. ये 80 के दशक की काफी चर्चित अदाकारों में से एक थी. अनुराधा पटेल का जन्म (Anuradha patel) मुंबई एक फ़िल्मी परिवार में 14 मार्च 1965 को हुआ था. अनुराधा मशहूर एक्टर अशोक कुमार की नातिन थी. आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं. अशोक कुमार को इंडस्ट्री में लोग दादा मुनि के नाम से जानते थे. ऐसा कह सकते है की वो बॉलीवुड के शुरुआती दशक के कुछ एक्टर्स में से एक थे. उनका जन्म में एक बंगाली परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की थी. बचपन से ही उन्हें फिल्मों का बहुत शौक था लेकिन उन्हें एक्टर नही निर्देशक बनना था. उन्होंने ने अपने दोस्त शशधर मुखर्जी से ही अपनी बहन की शादी करवा दी थी. उनका फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ जब उनके बहनोई शशधर मुखर्जी ने उन्हें अपने पास बॉम्बे टॉकीज में बुला लिया था. अनुराधा पटेल ने फ़िल्मी दुनिया में अपना डेब्यू किया था 1983 में आई फिल्म ‘लव इन गोवा’ से. इस फिल्म के अनुराधा ने कई फ़िल्में की जैसे ‘धर्म अधिकारी’, ‘रुखसत’, ‘सदा सुहागन’. 1984 में आई फिल्म ‘उत्सव’ में अनुराधा ने एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म ‘उत्सव’ से उन्हें काफी कामयाबी हासिल हुई. फिल्म में अनुराधा पटेल के किरदार को फैंस ने काफी प्यार दिया था. फिल्म में दोनों पर फिल्माया गाना 'बहका रे बहका' आज भी याद किया जाता है और कई जगह पर बजाया भी जाता हैं. अनुराधा को इसके बाद फिल्म ‘इज़ाज़त’ के गाने ‘मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है’ से भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई. फिल्मों में काम करते हुए अनुराधा को मालूम ही नहीं चला की कब उनका दिल अभिनेता कंवलजीत पर आ गया. बस फिर क्या दोनों ने शादी करली और घर बसा लिया. अनुराधा दो बच्चो के मां बन गई और उन्होंने फ़िल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. #Rekha #Anuradha Patel #ASHOK KUMAR हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article