/mayapuri/media/post_banners/3ba048a8df64dc7a298405d6de5ec5e60cf0928c7b4a33ccd28298f0dce7df90.jpg)
valentines week : फरवरी का महीना शुरु हो चुका है और प्यार करने वालों का त्यौहार का महीना चल रहा है. इस महीने का इंतजार लव बर्ड साल भर करते है और अब तो दिन भी शुरू हो गए है जब आप अपने पार्टनर को प्यार का इजहार कर दे. आपको बता दें वैसे तो प्यार करने वालों का कोई मौसम या महीना नहीं होता लेकिन वेलेंटाइन डे (valentine day) के खास मौके पर लोग अपने-अपने पार्टनर को खुलकर अपनी दिल की बात कहते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. ऐसे में 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक (valentines week) शुरु हो चुका है इस वीक पर अगर आपने अभी तक आपने पार्टनर को प्रपोज नहीं किया है और अगर आप ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आप कुछ मशहूर फिल्मी डायलॉग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचें पढ़ें प्रपोज करने के कुछ फिल्मी तरीके जिससे यह तय है कि सामने वाला आपका प्रपोजल स्वीकार करने पर मजबूर हो जाएगा.