/mayapuri/media/post_banners/38e673d816b9e3ec956a8778c673d1d254a47a5f590322653f71cf70187a8a17.jpg)
Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी 9 दिसंबर 2023 को हुई थी. दोनों एक्टर आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने जब अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी सभी फैंस काफी हैरान हुए थे. कोविड के समय दोनों के रिश्ते की शुरुआत थी. दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को कानो कान खबर नहीं हुई. विक्की कौशल हाल ही में कॉफ़ी विद करण का हिस्सा बने थे जहां उन्होंने बताया था कि शादी से एक दिन पहले उन्होंने कैटरीना कैफ को प्रपोज़ किया था. आज हम बताने जा रहे हैं कि इन 2 सालों में दोनों के रिलेशनशिप की जर्नी किस तरह से रही है.
सासू माँ की हैं लाडली
/mayapuri/media/post_attachments/025383f9c7b739af247bbd4b278449996695820a7a41c9e4fa39c957d63ea560.jpg)
विक्की कौशल ने यह साझा किया था कि भले ही वह 2 साल तक कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन एक्टर ने कभी भी कैटरीना कैफ की माँ से कभी बात नहीं की थी. सैम बहादुर एक्टर शादी से एक हफ्ते पहले अपनी सासू माँ से मिले थे. बता दें विक्की कौशल के माता पिता कैटरीना कैफ को बेहद प्यार करते हैं साथ ही उनको लाडली भी कहा जाता है. जानकारी के अनुसार विक्की कौशल की माँ अपनी बहु कैटरीना कैफ को प्यार से किट्टो भी बुलाती हैं. विक्की कौशल ने एक बार यह रिवील किया था कि उनकी माँ कैटरीना कैफ को भी पराठे खाने को कहती हैं, माँ का मां रखने के लिए वह कभी कभी पराठे खा भी लेती हैं. एक्ट्रेस अपने सास ससुर का बेहद सम्मान करती हैं.
फीमेल फैन फॉलोइंग्स से नहीं होती जलन
/mayapuri/media/post_attachments/ed5102e7ed53957b41ad0718e710530c4a4c429960641971def7a1559a4770e7.jpg)
एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया था कि जब से कैटरीना कैफ उनकी ज़िन्दगी में आई हैं उनकी ज़िन्दगी काफी बेहतर हो गई है. विक्की कौशल के पैरेंट्स को भी एक बेटी मिल चुकी है. उन्होंने कैटरीना कैफ को अपना गुड लक भी बताया है. वहीं कैटरीना कैफ को विक्की कौशल की फीमेल फैन फॉलोइंग्स से कभी जलन नहीं हुई. विक्की ने बताया है कि उनका पंजाबी गाना गाना और डांस करना कैटरीना कैफ को बेहद पसंद है. उन्होंने यह भी रिवील किया है कि कई बार जब कैटरीना को नींद नहीं आती है तब वह उन्हें गाना गाकर सुलाते हैं.
एक्ट्रेस बन गई पंजाबन
/mayapuri/media/post_attachments/c120b3dc740cf8619737ef46af4bf4e820934db4f8f10f4692d7be879fd632e6.jpg)
अपनी शादी को लेकर उन्होंने कहा कि अब वह सेटल हो चुके हैं. कैटरीना के साथ उन्हें हर पल काफी मज़ा आता है. वहीं कैटरीना पर भी फैमिली की पूरी तरह छाप दिखाई देती है आधी पंजाबन तो वह बन ही गई हैं. उनके खाने पिने से लेकर एअरपोर्ट पर कई पर एक्ट्रेस को पंजाबी सूट में देखा गया है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)