Advertisment

Tripti Dimri: "जो रणबीर छोड़ जाता है विक्की भाई पकड़...", तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस पर विक्की कौशल को यूज़र्स ने किया टारगेट

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Tripti Dimri: "जो रणबीर छोड़ जाता है विक्की भाई पकड़...", तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस पर विक्की कौशल को यूज़र्स ने किया टारगेट

Tripti Dimri:फिल्म एनिमल में बोल्ड सीन देकर चर्चा में आई तृप्ति डिमरी को लोगो से बहुत प्यार मिल रहा है. इन दिनों एक्ट्रेस के सितारे बुलंदियों पर है. रातों रात एक्ट्रेस नेशनल क्रश बन गई हैं. फिल्म में काम करने के बाद तृप्ति को काफी फिल्में ऑफर हो रही है. वहीं जल्द ही वह सैम बहादुर एक्टर विक्की कौशल के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नज़र आएँगी. 

सादगी आई हैं पसंद 

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनीमल में रणबीर कपूर के साथ कैमिस्ट्री के साथ उनकी सादगी से फैंस काफी इम्प्रेस हुए थे. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि जल्द ही वह विक्की कौशल के साथ नयी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. दोनों जल्द ही रोमांस करते हुए बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. विकी कौशल और तृप्ति डिमरी, धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले दोनों फिल्म में नज़र आयेंगे. 

वायरल हुई फोटो   

बता दें एक फोटो में सैम बहादुर एक्टर ने तृप्ति डिमरी को उठाया हुआ है. जैसे ही एक्टर की फिल्म से यह फोटो वायरल हुई सभी फैंस के फैंस के कमेन्ट आना शुरू हो गए हैं. इस फोटो को Instant Bollywood पर शेयर किया गया है. जो तेज़ी से वायरल हो गई है. फोटो पर यूज़र्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा है "
''जो रणबीर छोड़ जाता है विक्की भाई पकड़ ही लेता है...'' दूसरे  ने लिखा, ''लीजेंड रणबीर ने तृप्ति (भाभी 2) के लिए इंडस्ट्री में करियर की राह तय की अब तो हर कोई उसके साथ रोमांस करेगा.'' एक अन्य ने टिप्पणी की , ''मैं उससे प्यार करता हूं, मैं देखता हूं कि वह जल्द ही एक बड़ा सितारा बनेगी.'' 

Advertisment
Latest Stories