Advertisment

Vijay Varma:'बिल्कुल एक जैसे हैं हम दोनों', विजय वर्मा ने बांधे तमन्ना भाटिया के तारीफों के पुल

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Vijay Varma:'बिल्कुल एक जैसे हैं हम दोनों', विजय वर्मा ने बांधे तमन्ना भाटिया के तारीफों के पुल

Vijay Varma-Tamanna bhatia:बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक जोड़ी विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी भी है. दोनों आए दिन अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आपको पता होगा कि दोनों एक्टर फिल्म लस्ट स्टोरीज़ से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आजकल दोनों हर इवेंट में साथ पहुँचते हैं.  हाथों में हाथ डाले दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए अक्सर स्पॉट होते हैं. वहीं हाल ही में विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया के तारीफों के पुलबाँध दिए हैं. आइये जानते हैं एक्टर ने क्या बताया.

Advertisment

आते हैं अलग सिनेमाई दुनिया से

जानकारी के लिए बता दें विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. तभी से दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.  दोनों की डेटिंग की ख़बरों के बाद से सभी दोनों के रिलेशनशिप के बारे में छोटी सी छोटी खबर जानने के लिए बेताब रहते हैं. एक्टर ने इंटरव्यू में यह बताया है कि  "हम दोनों अलग-अलग सिनेमाई दुनिया से आते हैं, लेकिन हमारे बीच में बहुत सारी चीजें एक जैसी हैं" 

रिश्ता है चौकाने वाला

विजय वर्मा ने तमन्ना को लेकर कहा, 'मुझे अभी काफी कुछ उनसे सीखना बाकी है. कितनी ही ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वे एक अलग नजरिए से देखती हैं और समझती हैं. उनकी यही बातें हमारे रिश्ते को दिलचस्प बनाती हैं'. लस्ट स्टोरी एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा 'लोगों को हमारा रिश्ता एकदम चौंकाने वाला लगता है कि कैसे दो अलग दुनिया के लोग एक साथ आ रहे हैं, लेकिन हम दोनों के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है. हम दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं. हमारे सोचने का तरीका, हमारे संस्कार और विश्वास एक जैसे हैं और वही सबसे ज्यादा मायने रखता है'.

एहसास है खूबसूरत 

एक्टर  ने बताया , 'हम दोनों बहुत ही मेहनती हैं और जब हमें सफलता मिलती है तो हम साथ में एक-दूसरे की खुशियों का जश्न मनाते हैं. आपके पास कोई ऐसा इंसान है, जिससे आप अपनी खुशियां बांट सकते हैं, ये अहसास ही अपने आप में बेहद खूबसूरत है." करियर के बारे में बात करते हुए बताया  'मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि मैंने सबकुछ हासिल कर लिया है. अभी तो बहुत काम करना है. बहुत आगे जाना है. आज मैं जहां हूं, उसके लिए मैंने काफी मेहनत की है और मैं खुश हूं. अभी मैं बीच रास्ते में हूं और काफी कुछ करना अभी बाकी है. अपने इस सफर में मुझे 'डार्लिंग' और 'दहाड़' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है, इससे मैं बेहद खुश हूं'.

Advertisment
Latest Stories