बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी फ़िल्म "द कश्मीर फाइल्स" के बाद काफ़ी चर्चा में बने रहते है. फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की काफ़ी चर्चित फिल्मों में से एक रही है, जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि विवेक अग्निहोत्री ने अब द वैक्सीन वॉर के नाम से फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया. जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ समय पहले ही की थी.
अब विवेक अग्निहोत्री ने इस फ़िल्म के लीड किरदार की भी घोषणा कर दी है ,जिसका इंतज़ार उनके फैंस लम्बे समय से कर रहे थे. इस फ़िल्म से लोगों को काफ़ी उम्मीदें हैं.अब "द वैक्सीन वॉर" की कास्टिंग के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. इस फ़िल्म में उनका मुख्य रोल होने वाला है जिसे बहुत अच्छे से लिखा गया है. बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर इस किरदार के लिए और इतने समय के बाद कमबैक के लिए काफ़ी एक्ससिटेड हैं.
आपको बता दें, नाना पाटेकर की आखिरी फ़िल्म साल 2018 में काला में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत भी थे, और अब साल 2023 में उनको 3 फिल्मों में देखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है. द वैक्सीन वॉर के अलावा उनको अनंत नारायण महादेवन की द कंफेशन में भी देखा जा सकता है. इसके अलावा उनको गुजराती फिल्म चल जीवन लाई के मराठी रीमेक में भी देखा जाएगा.इन सभी फिल्मों के लिए उनके फैंस बहुत एक्ससिटेड और खुश हैं.