/mayapuri/media/post_banners/b8cfc0c87ed778c1c9a7f6839319049876471b15e773f5f8391464b56e01ede2.jpg)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं और आज दोनों अपनी शादी की 22वीं सालगिरह मना रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/20044f367542373ba20629b8f78820bccee4279ac5d6681aeb2fdb4e39aab0d5.jpg)
अलग अंदाज़ में किया पत्नी को विश
जैसे की आप सब जानते हैं खिलाड़ी कुमार अपने परिवार से कितना प्यार करते है वहीं वो उनके प्रति अपना प्यार जताते भी रहते है. ऐसे ही वो अपनी पत्नी को भी आए दिन स्पेशल फील कृते रहते हैं. इस बार भी अक्षय ने अपनी सालगिरह ट्विंकल के लिए खास बनाने के लिए और उन्हें स्पेशल फील करने के लिए ट्विंकल के साथ एक तस्वीर साझा की, जो बेहद ही प्यार से भरी तस्वीर है.
/mayapuri/media/post_attachments/7562d10526c15b26932476fee040985ed34fc5e0fe67bc83b8229b790b2c78dc.jpeg)
तस्वीर में कपल काफी ज़्यादा प्यारे लग रहा है. इस दिलकश इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय और ट्विंकल को एक स्वीट मोमेंट शेयर करते हुए दिख रहे हैं, तस्वीर में जहां अक्षय सफेद कुर्ता पायजामा में नज़र आ रहे हैं. वहीं ट्विंकल लाल और गुलाबी रंग के आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं. खिलाडी कुमार ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा है और कहा है कि, 'दो इम्परफेक्ट लोग जो बाईस साल से पूरी तरह से एक साथ हैं! हैप्पी एनिवर्सरी टीना.'
/mayapuri/media/post_attachments/78f678c51748bb62a4fcce40e4f3dcffa5f21f3e57908efb5cddbf1af2aaab0b.jpg)
फैंस ने भी कपल के लिए बनाया उनका दिन खास
अक्षय और ट्विंकल के फैंस उनसे कितना प्यार करते है ये हम सभी जानते हैं. दोनों के प्यार को देख उनके फैंस हमेशा उनकी अच्छी ज़िन्दगी की कामना करते रहते हैं. अब अपनी सालगिरह के मौके पर जब उन्होंने ट्विंकल के साथ अपनी ये प्यारी तस्वीर पोस्ट की, तो पोस्ट करते ही हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की बरसात होने लगी. दोनों के फैंस उन्हें एनिवर्सरी विश करने लगे और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)