Advertisment

Oscar 2023 : ऐसा क्या है फिल्म ‘RRR’ में जो उसे मिले दुनिया भर के अवार्ड्स

author-image
By Ishita Gupta
New Update
Oscar 2023 : ऐसा क्या है फिल्म ‘RRR’ में जो उसे मिले दुनिया भर के अवार्ड्स

RRR एक ऐसी फिल्म जिसने Netflix पर रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही दुनियाभर में सफलता हासिल कर ली है. हाल ही में इस फिल्म के एक गाने ‘Naatu Naatu’ को ऑस्कर में Best Music ‘Original Song’ का खिताब मिला है. 

मई 2022 में रिलीज़ के बाद से ही इस साउथ इंडियन फिल्म ने Netflix पर तहलका मचा रखा था. इस फिल्म ने अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में देखी जाने वाली फिल्मों में Netflix पर लगातार Top 10 में 14 हफ्तों तक रहकर इतिहास रचा है.

कहानी साल 1920 की है. फिल्म तेलुगु भाषा में हैं. फिल्म की कहानी 2 भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है जिनकी दोस्ती कुछ अजीब परिस्थितियों में हो जाती है. फिल्म में दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का नाम हैं अल्लूरी सीताराम राजू (Ram Charan) और कोमाराम भीम (N.T Rama Rao Jr.).

Entertainment Weekly के साथ एक इंटरव्यू के दौरान Rajamouli बताते हैं “ मैं फिल्म पर पश्चिमी देशों के की प्रक्रिया देखकर बहुत आश्चर्यचकित रह गया” वो यह भी कहते है, “ एक अच्छी कहानी है सबके लिए बस एक अच्छी कहानी ही होती है, लेकिन मैंने कभी सोचा नही था की मैं ऐसी फिल्म बना पाऊंगा जो पश्चिमी देशों में भी पंसद की जाएगी. 

Variety के अनुसार इस फिल्म ने दुनियाभर में $100 मिलियन और पहले दिन में $30 मिलियन कमाए थे. ये आज तक की किसी भी भारतीय फिल्म की पहले दिन की सबसे बड़ी कलेक्शन हैं.RRR (Rise, Roar, Revolt) के लिए जिस तरह से लोगों का पागलपन बड़ रहा है, आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते है.  

RRR किस बारे में है?

RRR की आधिकारिक सार के हिसाब से : “ कहानी 2  क्रांतिकारियों की है जो अपने घरो से दूर है. 1920 में वो अंग्रेजों से अपने देश के लिए लड़ने के लिए वापस अपने घर जाते है.”
फिल्म में राम चरण (Ram Charan) ने अल्लूरी सीताराम राजू (Alluri Sitarama Raju) और Jr N.T. Ram Rao ने कोमाराम भीम (Komaram Bheem) का किरदार निभाया हैं. फिल्म 2 भारतीय क्रांतिकारियों पर आधारित हैं. ये दोनों के ख्याल एक समय पर एक दुसरे के विपरीत होते है लेकिन, बाद में दोनों साथ मिलकर अंग्रेजों से एक अगवाह हुई बच्ची को बचाते है.   

ये तो है RRR की कहानी, लेकिन फिल्म सोशल मीडिया पर अपने एक्शन सीन्स के कारण छाई हुई थी. दिसम्बर 2021 में फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद से ही कई सारी रिएक्शन वीडियोज़ आ गई थी.

फिल्म में विज्ञान के नियम को तोर्द्ते हुए एक्शन सीन्स दर्शकों को पूरी फिल्म में बांधे रखते है और फिल्म के खत्म होने के बाद भी कई लोग संतुष्ट नही हो पाते. आपको बता दे की फिल्म तीन घंटे से लंबी हैं.

आप लोग पूछेंगे की ऐसे कौनसे सीन्स? सीन्स जिनमें Jr NTR सिर्फ एक पैर से पूरी मोटरसाइकिल पलट देते हैं, ऐसी दूरियां कूदना जो किसी इंसान के बस की नहीं, शेर और अलग-अलग जंगली जानवरों से लड़ना. क्या हमने आपको बताया की फिल्म में आग का खेल भी हैं? सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म स्टंट, नाच, बम बनाने की तकनीक और VFX से भरी पड़ी है.   

mso-fareast-font-family:"Times New Roman";mso-bidi-language:HI">

कौन से सितारे है RRR में ? 

RRR के दो सितारे है  चरण और राव, ये दोनों वो सितारे हैं जिन्होंने इस फिल्म से पहले ही इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था. स्क्रीन के साथ ही साथ ये दोनों असली ज़िन्दगी में भी दोस्त है. 
हालांकि, दोनों ही एक्टर्स के परिवार एक दुसरे के पुराने राजनैतिक दुश्मन है. लेकिन इस दुश्मनी का दोनों एक्टर्स की दोस्ती पर कोई असर नही पड़ा.  

Los Angeles Times के इंटरव्यू में शरण बताते है “ ये दुश्मनी ही हम दोनों को साथ लायी”,वो यह भी कहते है “ हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता था और वोह था दोस्ती का क्यूंकि हम दोनों 30 साल से दुश्मनी से जुड़ी खबरे सुनके थक गए थे.”

इसी पर राव कहते है “ विपरीत तरह के लोग ही एक दुसरे को मिलते हैं”, इंटरव्यू में राव आगे बताते है “हम एक दुसरे पर भरोसा कर सकते है. हम एक दुसरे के साथ देते है और सिर्फ इतना ही नहीं, हम एक दुसरे को कभी-कभी कुछ गोपनीय चीज़े भी बता सकते है, जिनका हमे भरोसा होता है की कभी किसी को पता नही लगेगी.”

RRR किन भाषओं में हैं?   

RRR एक तेलुगु फिल्म हैं, लेकिन इसे 15 अन्य भाषओं में डब किया गया हैं. दोनों ही एक्टर्स ने भारत की कई प्रमुख भाषओं में अपनी आवाज़ खुद ही रिकॉर्ड की हैं. तेलुगु के आलावा उन्होंने हिंदी, तमिल और कन्नड़ में अपने संवाद रिकॉर्ड किए हैं.

जहां RRR को दुनियाभर में सफलता मिली, वहीं भारत जैसे देश में जहां भाषा और क्षेत्र में फिल्मों को बांट रखा हैं, वहां भी ये फिल्म बहुत सफल हुई. 
LA Times के साथ इंटरव्यू के दौरान राव कहते है “हमने इसे बॉलीवुड, टॉलीवूड
या कॉलीवुड की जगह सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहना शुरू कर दिया है.” चरण कहते है “ राजामौली ने सभी मतभेद हटा कर एक बड़ी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बना दी हैं.”

USA ने कब RRR पर ध्यान देना शुरू किया?   

COVID-19 के कारण RRR शूटिंग को रोक दिया गया था, लेकिन जितनी भी प्रमुख फोटोग्राफी थी वो सब 2018 ओसे 2021 में ही पूरी कर ली गई थी. शूटिंग 270 दिनों से ज्यादा चली थी, जिसमें सिर्फ एक सीन जिसमें धमाके और जंगली जानवरों से दोस्तों की लड़ाई है वो शूट करने में 65 लग गए थे. 
फिल्म को पहले भारत में मार्च 2022 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म को नार्थ अमेरिका की कुछ ही जगहों पर भी रिलीज़ किया गया था.दो महीने बाद मई में फिल्म बॉलीवुड के लिए हिंदी में Netflix पर रिलीज़ किया गया. यह फिल्म अमेरिका में 9 हफ्तों तक टॉप 10 में रही.
कुछ ही महीनों बाद New York Times की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाके $14 मिलियन की कलेक्शन की और उसे 34 जगहों में 175 थिएटर में दिखाया गया.   

TCL के चीनी थिएटर जो की Los Angeles में हैं, उसने यह फिल्म लगे और मात्र 98 सेकंड्स में इसकी सभी टिकट्स बिक गई. राव ने LA Times के साथ हुए इंटरव्यू में कहां “ जो चीज़ हमें सबसे ज्यादा खुश करती हैं वो यही है की साउथ इंडिया की एक छोटी सी इंडस्ट्री, टॉलीवूड
की एक फिल्म RRR ने हमारे लिए आज दुनियाभर के सिनेमाघरों के दरवाज़े खोल दिए हैं.”

RRR को आजतक कौन-कौन से खिताब मिले हैं?  

RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को 2023 ऑस्कर अकादमी पुरस्कार में Best Original Song का खिताब मिला है. सिर्फ इतना ही नही ‘नाटू नाटू’ को the 2023 Golden Globe Awards से भी नवाज़ा गया था. फिल्म को नॉन-इंग्लिश में Best motion Picture के लिए भी चुना गया था लेकिन वो अर्जेंटीना की फिल्म 1985 से हार गई थी. फिल्म को दो Critics Choice खिताब से भी नवाज़ा गया : Best Foreign Language Film और ‘नाटू नाटू’ के लिए Best Song.

Advertisment
Latest Stories