/mayapuri/media/post_banners/9d7c272ba813c3bec536be398d16eda2393a4357652a1e64ce390ff0a12e27ab.jpg)
जल्द ही आने वाली है अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की Brahmastra. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होगी. रिलीज़ से पहले अब मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो ऑडियंस के साथ शेयर किया है. जहां खुद फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म की पूरी कहानी और Brahmastra का असली Vision समझाया है.
/mayapuri/media/post_attachments/f8615b9593ac4d8156ed4ea2a27650e786a5290e3f4859408a76d29457d3a373.png)
वीडियो की शुरुआत में अयान अलग- अलग अस्त्रों के नाम लेते हैं जैसे- Vanarastra, Nandi Astra, Prabhastra, Jalastra, Pawanastra और Brahmastra. इसके बाद वीडियो में अयान बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में कैसे उन्होंने अस्त्रों की दुनिया बनाई है जिसका नाम Astraverse है. अयान बताते हैं कि Brahmastra पार्ट 1 इस Astraverse की पहली फिल्म है.
/mayapuri/media/post_attachments/6f451315179a279b58f0c6744de4b17821bc94e82b648b57e0f8d30ab8abd453.png)
वीडियो में अयान ने ये भी बताया कि उनकी फिल्म आज के भारत में स्थित है, और वो ये मानते हैं कि ये उनकी फिल्म की खासियत है. क्योंकि इतिहास से प्रेरित अस्त्रों की कहानी नए भारत में एक नए अंदाज़ में बहुत ही फ़्रेश कांसेप्ट है. इसके बाद अयान बताते हैं कि उनकी फिल्म का नायक एक ऐसा नौजवान है जो आम ज़िंदगी जी तो रहा है, लेकिन वो एक आम लड़का नहीं है.
अपनी फिल्म के बारे में अयान मुखर्जी को ऐसे बात करते हुए देखने से ही पता चलता है कि वो Brahmastra की कहानी पूरी दुनिया को दिखाने के लिए कितने बेसब्र हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जाएगा. Brahmastra की शूटिंग 2017 मे शुरू हो गई थी और कई रुकावटों को पार करते हुए हाल में ही खत्म हुई. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी दिखाई देंगे. खबरें तो यह भी कह रही हैं कि फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण का कैमियो हो सकता है.
सृष्टि आनंद
/mayapuri/media/post_attachments/6d9ad14a1e1487d590e5ff6d25ddc9cae8fa7c64600af054081418edb4241b3a.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)