बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने बॉलीवुड करियर में अभी तक कई झंडे गड़े हैं. लंबे वक्त से फिल्मों से दूर अनुष्का अपनी शादी के बाद से ही अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर चर्चा में बानी रहती हैं. साल 2017 में अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी. तब हर कोई ये सवाल कर रहा था कि आखिर करियर के पीक लेवल पर होने के बावजूद भी अनुष्का ने इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली? लेकिन अब शादी के इतने साल बाद अनुष्का शर्मा ने सभी उठते सवालों पर खुलकर जवाब दिया है.
बॉलीवुड फिल्म 'रब ने बना जोड़ी' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली अनुष्का शर्मा का नाम देखते ही देखते काफी कम समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में आने लगा. जब विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में हुई तब इस बीच कोहली से जल्दी शादी करने के सवाल पर जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा ने मीडिया से कहा था कि हमारे यहां के लोग इंडस्ट्री को लेकर काफी ज्यादा एडवांस है. वे सिर्फ स्क्रीन पर कालाकारों को देखना पसंद करते हैं.उन्हें आपकी निजी लाइफ में कोई दिलचस्पी नहीं होती है फिर चाहें आप शादीशुदा हो या फिर आपके बच्चे हैं. मैंने 30 से पहले यानी 29 साल की उम्र में विराट से शादी इसलिए की थी, क्योंकि उस वक्त में प्यार में थी और मैं आज भी प्यार में हूं.
"विरूष्का" (विराट और अनुष्का) की बात करें तो दोनों को एक साथ कई इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है और कई बार अनुष्का को सोशल मीडिया के ज़रिए काफ़ी ज़्यादा ट्रोल भी किया गया है जिसपर एक्ट्रेस ने कभी ज़्यादा रियेक्ट नहीं किया और ट्रोलर्स को इग्नोर किया अपने शादीशुदा जीवन में विराट और अनुष्का दोनों अप्पनइ बेटी के साथ बहुत अच्छा जीवन बिता रहे हैं. जहां तक बात है अनुष्का के वर्कफ्रंट की तो आने वाले समय में अनुष्का पूर्व भारतीय महिला पेसर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकड़ा एक्प्रेस में दिखाई देंगी, जिसके लिए उनके फैंस बहुत एक्ससिटेड हैं और जल्द उन्हें स्क्रीन पर दुबारा देखना चाहते हैं.