कारण जोहर की सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं नज़र आये उनके ख़ास दोस्त ? By Ishika Gulatii 26 Nov 2022 | एडिट 26 Nov 2022 05:40 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर कारण जौहर बॉलीवुड फिल्म निर्माता होने के साथ ही साथ बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती हैं जिनके बिना बी-टाउन बिल्कुल सुना लगता है. आए दिन कारण जौहर अपने दोस्तों के लिए पार्टीज़ थ्रो करते रहते हैं वही हाल ही की बात करें तो कारण ने अपने इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों और सहकर्मियों के लिए एक डिनर पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर से लेकर आर्यन खान, रिहा कपूर, अनन्या पांडेय समेत कई सितारों ने शिरक़त की. हालांकि इस सक्सेस पार्टी को रखने की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है धर्मा प्रोडक्शन की ओर से ये भी आने वाले दिनों में जल्द सामने आएगा. बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर आहूजा की बात जहां तक है, वो कभी भी अपने फैंस को अपने फैशन से निराश नहीं करती. जौहर की डिनर पार्टी में भी सोनम ने लॉन्ग मेरमो काफ्तान पहना था, इसके साथ ही वाइट हील्स और स्टेटमेंट रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. वही आर्यन खान भी कूल लुक में नज़र आए, उन्होंने अपने लुक को ग्रे स्वेटशर्ट, डार्क ब्लू जीन्स और वाइट जूतों से पूरा किया. अब जो भी कहो आर्यन इस लुक में बेहद ही हैंडसम और हॉट लग रहे थे. वही बॉलीवुड में इतने कम समय में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी चंकी पांडेय की लाड़ली बेटी अनन्या पांडेय भी ऑरेंज हॉट ड्रेस में नज़र आई जिसमें वो हमेशा की तरह बहुत ही ग्लैमरस और हैप्पनिंग लग रही थी. अंगद बेदी और नेहा धूपिया भी एक दूसरे को बेहद ही खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करते नज़र आए. धर्मा प्रोडक्शंस के साथ कारण जौहर जल्द ही अपनी अपकमिंग कॉमेडी रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ अपनी वापसी करने जा रहे हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कारण जौहर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ सिनेमाघरों में अप्रैल 2023 को दस्तक देंगे और इसके बाद कारण एक बॉलीवुड अपकमिंग एक्शन फिल्म के निर्देशन में बिजी होने वाले हैं, जिसकी उनकी तरफ से अनाउंसमेंट करना अभी बाकी है. #aaryan khan #karan johar dinner party #aditya roy kapoor and ananyapandey #Actress Sonam Kapoor #soman kapoor #dinner party #karan johar #film Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani #Actress Ananya Panday हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article