/mayapuri/media/post_banners/bac2a9cee7252fbc225fb2bc8214582e4f91efe9614d557df92ada6ac61a5ea7.jpg)
टेलीविज़न की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी छोटे पर्दे पर काम करने के बाद अब ओटीटी पर अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. बता दें जल्द ही वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स में नज़र आएँगी बता दें यह सीरीज 19 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता ने टेलीविज़न वर्सेस फिल्म इंडस्ट्री के कल्चर पर खुलकर बात कीएक्ट्रेस ने शेयर किया कि सीरीज के सेट पर किसी भी एक्टर या मेकर ने उन्हें कभी भी छोटा महसूस नहीं करवाया.
रोहित देते हैं बराबरी
/mayapuri/media/post_attachments/48a04bf4f919ae9d165b626c65c38ec14dcb653c465cdeac0a8fe596f54712ca.jpg)
एक्ट्रेस ने कहा- जब हम दूसरे लोगों के पास जाते हैं तो वो हमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स की भांति तोलते हैं. वो बोलते हैं कि तुम छोटे बंदे हो.टीवी से आते हो, मगर रोहित शेट्टी के साथ ये बात नहीं रही. रोहित शेट्टी के सेट पर हर एक्टर एक बराबर होता है, फिर वो चाहे किसी भी इंडस्ट्री से क्यों न आता हो.
कॉम्प्लेक्स हुआ था फील
/mayapuri/media/post_attachments/d4b45b5d1806d448667ee3a7a58001569b1886157b4dead017a65a66fe5b1416.jpg)
श्वेता ने बताया हर किसी को एक बराबर इज्जत दी जाती है. हर एक्टर की एक समान वैल्यू की जाती है. तथा इस वेब सीरीज में जितनी भी स्टार एक्टर्स हैं तथा हम टीवी वाले हैं, हर किसी ने साथ में रिहर्सल की है. ये लोग सब आए, सबने साथ में रिहर्सल की. कई बार तो मुझे कॉम्प्लेक्स हो गया, ये लोग इतने अच्छे हैं अपने काम में,पर हां, हर किसी को एक बराबर वैल्यू मिली है सेट पर.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/0c80bd48a82bdddcffd840ec436f2ea087347cc2eceb168befdb14754cfb767f.jpg)
जानकारी के लिए बता दें इंडियन पुलिस फ़ोर्स में काम करने के बाद रोहित शेट्टी एक्ट्रेस के काम से इतना इम्प्रेस हुए कि उन्होंने श्वेता को सिंघम अगेन में लेने के लिए भी सोच लिया. अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म सिंघम अगेन का भी हिस्सा बन चुकी हैं. बता दें फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसके अलावा टाईगर श्रॉफ भी हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)