/mayapuri/media/post_banners/083c9d3ee037c76e21ef94661b8428786b8517084404fa04ed83991a173a7f1e.jpg)
हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग कम्पलीट की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। फिल्म धाकड़ की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद ही कंगना ने अपनी दूसरी फिल्म तेजस की तैयारी भी शुरू कर दी है।
कंगना ने सोशल मीडिया पर फूलो का एक गुलदस्ता शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- “नए यात्रा की शुरूआत, टीम के साथ लुक टेस्ट, फिल्म #Tejas की शूटिंग इस स्प्रिंग सीजन मेरे जन्मदिन वाले महीने से शुरू होगी।“
फिल्म तेजस को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कंगना एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
इस बीच कंगना की मचअवेटेड फिल्म थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म दिवंगत अभिनेत्री और चीफ मिनिस्टर जयललीता के जीवन पर आधारित है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलूगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।