Advertisment

A Thrusday: प्रेग्नेंट कॉप के रोल में नज़र आएंगी Neha Dhupia

author-image
By Pragati Raj
New Update
A Thrusday: प्रेग्नेंट कॉप के रोल में नज़र आएंगी Neha Dhupia

एक्ट्रेस नेहा धुपिया जो कि 8 महीने की प्रेग्नेंट है वो फिल्म A Thrusday में प्रेग्नेंट कॉप के रूप में नज़र आने वाली हैं। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा को ग्रे कलर की टी-शर्ट और खादी रंग की जेकेट में देखा जा सकता है।

Advertisment

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा “रियल और रील के गेप की ब्रिज बना रही हूँ। थैंक्यू Behzad Khambata और @rsvpmovies @ronnie.screwvala @pashanjal @bluemonkey_film @hasanainhooda मुझे सपोर्ट करने के लिए। मुझमें विश्वास करने के लिए। ये उन सभी माँ के लिए जो इस फिल्म के लिए काम कर रही है। हम और मजबूत बनेंगे।”

फिल्म में नेहा ACP Catherine Alvarez के किरदार में दिखेंगी। फिल्म A Thrusday में लीड रोल में यानी गौतम नज़र आएंगी। फिल्म में उनका किरदार एक स्कूल टीजर का है जो बच्चों को बंदी बना लेती है। फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है।

इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अतुल कुलकर्णी, डिंपल कपाडिया, माया सराव नज़र आएंगे। फिल्म को Behzad Khambata डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला है।

Advertisment
Latest Stories