Adipurush box office collection: आदिपुरुष ((Adipurush) इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. फिल्म को लेकर चारों तरफ बवाल मचा हुआ है. रिलीज के बाद से ही फिल्म को अपने डायलॉग्स और किरदारों के गलत चित्रण को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आदिपुरुष के इन विवादों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर असर बखूबी देखा जा सकता हैं. इस बीच फिल्म आदिपुरुष के 6वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Adipurush box office collection) के आकंड़े भी सामने आ चुके हैं.
आदिपुरुष ने 6वें दिन किया इतना कलेक्शन (Adipurush box office collection Day 6)
आदिपुरुष एक 3डी फिल्म है जो 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज के बाद से ही फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से नेगेटिव रिव्यू मिल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरे दिन 65.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन 69. 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांचवें दिन 10.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म 'आदिपुरुष' ने छठे दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया. 'आदिपुरुष' ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को महज 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 261.55 करोड़ हो गया है.
मेकर्स ने कम किए आदिपुरुष की टिकट के दाम (Adipurush Ticket Price)
एक तरह जहां फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है तो वहीं अब फिल्म के खास ऑफर का पोस्टर भी सामने आ गया है. टी-सीरीज़ द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है जिसमें लिखा है, सबसे किफायती कीमत पर बड़ी स्क्रीन पर 3डी में महाकाव्य कहानी का अनुभव करें! टिकट रु.150/- से शुरू होते हैं. यह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मान्य नहीं है. 3डी ग्लास शुल्क, यदि लागू हो. बता दें कि यह खास ऑफर सिर्फ दो दिन 22 जून से 23 जून तक के लिए रखा गया है.
पौराणिक कथा पर आधारित हैं आदिपुरुष
आदिपुरुष एक पौराणिक कथा है जो वाल्मिकी कृत रामायण पर आधारित है. ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास राघव के रूप में, सैफ अली खान लंकेश के रूप में और कृति सनोन जानकी के रूप में हैं. फिल्म में सनी सिंह और देवदत्त नागे सहायक भूमिका निभा रहे हैं.