Adipurush box office day 1 collection: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल By Asna Zaidi 17 Jun 2023 | एडिट 17 Jun 2023 10:05 IST in बॉक्स ऑफ़िस New Update Follow Us शेयर Adipurush Box Office Collection day1: प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर 16 जून 2023 को रिलीज हो चुकी है.आदिपुरुष को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. वहीं आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. इसके साथ ही आदिपुरुष के पहले दिन के कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection day1) के आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे। टी-सीरीज ने आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का किया खुलासा (Adipurush Box Office Collection) https://www.instagram.com/p/CtlZB7BR4kk/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA== आपको बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही खराब वीएफएक्स और कुछ डायलॉग्स की वजह से ट्रोल हो रहे आदिपुरुष ने पहले ही दिन कलेक्शन के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं शनिवार को इंस्टाग्राम पर टी-सीरीज ने आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का खुलासा करते हुए एक पोस्टर शेयर किया.इस पर 'दैवीय जीत, 140 करोड़ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस डे वन वर्ल्डवाइड' लिखा हुआ था.कैप्शन में लिखा है, "आपके प्यार से अभिभूत हूं.ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर #आदिपुरुष की जीत!" तरण आदर्श ने शेयर किया आदिपुरुष का कलेक्शन A massive start was on the cards due to the hype and the *advance bookings* were an indicator of the fact… As expected, #Adipurush has embarked on a fantastic start on Day 1… Fri ₹ 37.25 cr. #India biz. Nett BOC. NOTE: #Hindi version. #Boxoffice#Adipurush at *national… pic.twitter.com/dCoIcd4L70— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2023 फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के नंबर शेयर किए हैं.तरण ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "प्रचार के कारण एक बड़ी शुरुआत हुई थी और *अग्रिम बुकिंग* इस तथ्य का एक संकेतक थी ... जैसा कि अपेक्षित था, #आदिपुरुष ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है...शुक्र ₹ 37.25 करोड़.#भारत बिज़.नेट बीओसी.नोट: #हिन्दी संस्करण.#बॉक्स ऑफ़िस.#आदिपुरुष *राष्ट्रीय श्रृंखला* में... पहले दिन...#PVR: 6.75 करोड़, #INOX: 5.60 करोड़, #सिनेपोलिस: 3.10 करोड़, कुल: 15.45 करोड़।” बता दें आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है.ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुल बजट करीब 650 करोड़ रुपये है.इस फिल्म को एक साथ करीब 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.रिलीज के पहले दिन इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ थी, लेकिन लोगों के रिव्यू और बैन की मांग का असर आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलेगा. #Adipurush Day 1 Box office #Adipurush allu arjun #Adipurush Box Office Collection day #bollywood movies collection #Adipurush public review #Adipurush Box Office #adipurush review हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article