बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म मेडे की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार पाइलट का होगा। फिल्म में अभिनय करने के साथ साथ वो फिल्म डायरेक्ट भी कर रहें हैं।
अब जल्द ही अजय फिल्म “महागुरु चाणक्य” में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो चाणक्य के किरदार में नजर आएंगे।
बता दें कि फिल्म की आधिकारीक घोषणा साल 2018 में की गई थी। साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोंड किया गया।
अब खबर आ रही है कि फिल्म को इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर नीरज पांडे ने कहा कि “मैंने डॉक्टर चंद्रपकाश द्विवेदी की रिसर्च, इंटरेक्शन और आइडिया को भी काफी अच्छे से समझा है। मेरी कोशिश है कि मैं भी एक ऐसी ही चाणक्य बनाऊं, जिसे वो भी पसंद करें। हमारी चाणक्य वीएफएक्स हैवी फिल्म है। इसकी शूटिंग जरुर साल के आखिर में होगी पर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। हमने एक हफ्ते का टेस्ट शूट किया है। उसकी जरुरत वीएफएक्स में पड़ती है। बाकी हम जल्द इसकी अनाउंसमेंट करेंगे।“
बात करें अजय देवगन के कमिंग प्रोजेक्ट की तो वो फिल्म मेडे के साथ साथ फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, द बिग बुल, सुर्यवंशी, थैंक गॉड में अहम भूमिकी निभाते नजर आएंगे।