/mayapuri/media/post_banners/605b9d69a29062381051ce5ddb36c1c63aca8f615beb36bbe425489d5556b9bc.jpg)
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपने जन्मदिन के मौके पर मचअवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर रिलीज किया। टीजर में आलिया भट्ट के दबंग किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया। फिल्म में आलिया की एक्टिंग सभी को बेहद पसंद आई।
भंसाली के जन्मदिन की पार्टी उनके घर पर आयोजन की गई थी जिसमें आलिया भट्ट भी मौजूद दी। दोनों को कैमरा की ओर पोज करते देखा जा सकता है। इस दौरान आलिया भट्ट, गंगूबाई की तरह हाथ जोड़े नजर आईं। दोनों के चेहरे पर टीजर रिलीज होने की खुशी नजर आ रही है।
आलिया वाइट कलर के टोप और पैंट में नजर आ रही थीं। तो वहीं संजय लीला भंसाली ब्लैक कलर के कुर्ता पहने नजर आ रहे थे। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी मौजूद थे।
आपको बता दें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब “माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई” के एक किरदार पर आधारित है। फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी।