/mayapuri/media/post_banners/952a50c1ea690b1f458652a17916e9e67d2cda10cc703a8f8481b6eb023bdaf3.jpg)
उम्र के इस पड़ाव में आकर भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास काम की कोई कमी नहीं है। लेकिन आज भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वह नर्वस हो जाते हैं।
बिग बी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेयडे’ की शूटिंग शुरू करने से पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
तस्वीर में उन्हें वाइट कलर के हूडि में गाड़ी से उतरकर जाते देखा जा सकता है। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा।
बिग बी लिखते हैं कि “नई फिल्म का पहला दिन, और हालत खराब, तनाव की आशंका।“
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए फिल्म मेयडे में उनकी कोस्टार रकूल प्रीत सिंह ने ट्वीट किया। रकूल ने हाथ जोड़े हुए इमोजी बनाते हुए लिखा “सर ये बात तो मुझे कहनी चाहिए। बहुत ज्यादा थ्रिलड, नर्वस और एक्साइटेड हूं आपके साथ काम शुरू करने के लिए।“
फिल्म मेयडे में अमिताभ बच्चन और रकूल प्रीत के अलावा अजय देवजन, अंगीरा धार, आकांक्षा सिंह और मनमीत सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को अभिनेता अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं।