Advertisment

इन फिल्मों के रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

author-image
By Pragati Raj
New Update
इन फिल्मों के रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

ऐ.आर रहमान की पहली फिल्म रिलीज होने वाली है जिसे उन्होंने लिखा और प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए रहमान और जीओ स्टूडियोज ने हाथ मिलाया है। इस फिल्म का नाम है 99सौंग्स। इस फिल्म में नए कलाकार EhanBhat और EdilsyVargas नजर आएंगे।

Advertisment

इस फिल्म को Vishwesh Krishnamoorthy ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म होगी जो थिएटर 16 अप्रैल 2021 को रिलीज की जाएगी।

इसकी के साथ एक मराठी फिल्म बाली का पोस्टर और रिलीज डेट अनाउंस की गई है। ये एक हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म में स्वप्निल जोशी, पूजा सावंत और सम्राठ जादव नजर आएंगे। इस फिल्म को विशाल फूरिया डायरेक्ट कर रहे हैं जो 16 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।

एक और मराठी फिल्म की रिलीज डेट और पोस्टर रिलीज की गई है जो 9 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम झालीवुड है। इस फिल्म को  Trushant Ingle डायरेक्ट कर रहे हैं और Amit V Masurkar फिल्म के प्रोड्यूसर और प्रेजेंटर हैं।

Advertisment
Latest Stories