/mayapuri/media/post_banners/c73867fccdba37745ddd31793dcd2511988467d046d8a09491968f2844bd36e8.jpg)
हाल ही में खबर आई की एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म आदिपुरूष में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कृति का किरदार सीता का होगा। वहीं फिल्म में अभिनेता प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन केवल कृति ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई और अभिनेत्री है जो सीता का रोल करती दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/dd2eb1cef16ec774361d4d6d954eb73ac344d45aab8c85bc5b28d6d395f4d93b.jpg)
इसमें पहला नाम है दीपिका पादुकोण का। एक फिल्म अनाउंस की गई है जिसमें दीपिका पादुकोण सीता के रोल में नजर आएंगी तो वहीं ऋतिक रोशन को हम राम के किरदार में देखेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/4c2106c0aeaff0c6c528610d74b227811328aa682e59337d1042e950069d2073.jpg)
कृति और दीपिका के अलावा एक अभिनेत्री और है जो सीता का रोल प्ले करने वाली है। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर है। बता दें कि एक फिल्ममेकर है जिन्होंने हाल ही में एक फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम सीता द इंकार्नेशन है।
खबर आ रही है कि इस फिल्म में सीता के किरदार के लिए मेकर्स की पहली चॉइस करीना कपूर है। अगर यह दोनों फ़िल्में बनती है तो हम जल्द ही तीन अभिनेत्रियों को अलग अलग फिल्म्स में सीता का रोल प्ले करते देखंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)