/mayapuri/media/post_banners/e3d1f9bb28e232378f90937f1a6597671a17824f829a810bb7acb3ed97f15a5b.jpg)
अपने अनोखे किरदार की वजह से लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) एक नई फिल्म की तैयारी में जूट गए है. आयुष्मान के अलग किरदार के वजह से ही फैंस को हमेशा इंतजार रहता है कि अब वो कौन सा किरदार निभाने वाले हैं.
तो चलिए आपको बताते है कि अपने अगले फिल्म में आयुष्मान का क्या किरदार होगा. अपनी आगामी फिल्म में वो एक डाक्टर का किरदार निभाने वाले है. फिल्म का नाम “डाक्टर जी” हैं.
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने अपने इंटरव्यू में नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें इससे प्यार हो गया. फिल्म की कहानी नए थीम पर है. कॉमिडी के साथ-साथ फिल्म एक मैसेज भी देगी. फिल्म डाक्टर जी एक अहम मुद्दे से जुड़ी है जो कहानी को मजबूत बनाता है.
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) पहली बार एक डाक्टर का किरदार निभाने जा रहे है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी डाक्टर का कोट नहीं पहना है. साथ ही वह एक मैसेज देंगे जो लोगों के दिलों को छू लेगा.
इस फिल्म को अनुभुति कश्यप डायरेक्ट करने वाली हैं. अनुभुति पहली बार डायरेक्शन करने जा रही हैं.
इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं फिल्ममेकिंग की जर्नी में अपने पैशन के साथ एंट्री कर रही हूं. मैं जंगल पिक्चर्स और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. यह फिल्म बहुत एक्साइटिंग होने वाली है क्योंकि यह युवा और फैमिली दोनों ऑडियन्स को अपील करेगी.”
आयुष्मान पहले भी जंगल पिक्चर्स के बैनर के साथ फिल्म “बरेली की बर्फी” और “बधाई हो” में काम कर चुके हैं.