/mayapuri/media/post_banners/f5abc76192a633d6c2b0a56a43c9f2ddc1d9a4874b0fc3860975d64d830b03ea.jpg)
कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में हुए लॉकडाउन की वजह से पीछले साल कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई थी। जिसके बाद इस साल कुछ फिल्मों की रिलीज डेट एक दूसरे से क्लैश कर रहे हैं। बॉलीवुड की फिल्में एक दूसरे के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्मों के रिलीज डेट से भी क्लैश हो रही हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट कुछ ही समय पहले आई थी। इसके बाद हॉलीवुड की फिल्म The Conjuring 3 की रिलीज डेट की घोषणा की गई।
/mayapuri/media/post_attachments/cc458e926d138d33adf03d64fa50bf3e569d6a1dc7cb31adfca04d2b8adf3146.jpg)
फिल्म The Conjuring 3 भी उसी दिन रिलीज हो रही है जिस दिन फिल्म 83 का रिलीज डेट है। दोनों फिल्में 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/0ff3c261c31a6ffa7a675f960948748346d698acd579f76f60e710568a6759e6.jpg)
इसके बाद 2 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह और फिल्म मेजर रिलीज हो रही है। तो वहीं हॉलीवुड सुपरस्टार Tom Cruise की फिल्म Top Gun भी उसी दिन रिलीज की जाएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/8330e465878ae9afb37d311f9a9fffe9deea09f8bc88e7bd10445687cf52ce11.jpg)
इन सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। फिल्म को 28 मई को रिलीज किया जा रहा है। उसी दिन हॉलीवुड एक्टर विन डीज़ल की फिल्म Fast and Furious 9 भी रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/f95e667c9c106b6c1576b26f36fee6073c4bd675b74f3e95a8fed8167b38338c.jpg)
अब देखना दिलचस्प रहेगा की बॉलीवुड VS हॉलीवुड में बाजी कौन मारता है।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)