Advertisment

99 रुपये के टिकटों की वजह से Mission Raniganj और Fukrey 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इजाफा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
99 रुपये के टिकटों की वजह से Mission Raniganj और Fukrey 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इजाफा

Mission Raniganj- Fukrey 3 Box Office Collection: 13 अक्‍टूबर 2023, शुक्रवार के दिन नेशनल सिनेमा डे सिनोमाप्रेमियों के लिए काफी ज्यादा खास रहा. क्योंकि इस दिनकई सिनेमाघरों में फिल्मों के टिकट 99 रुपये के किए गए थे. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की कीमत महज 99 रुपये रखी गई थी. यही नहीं फिल्म की टिकट की कीमत कम होने की वजह से मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) और फुकरे 3 (Fukrey 3) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. 

मिशन रानीगंज ने किया इतना कलेक्शन

?si=hZUxu3T-GUl5qQyG

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मिशन रानीगंज ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि शुरुआती दिन के कलेक्शन से लगभग दोगुना था. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.8 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया. मिशन रानीगंज का डॉमेस्टिक कुल वर्तमान में 23.25 करोड़ रुपये है. वहीं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्म 'मिशन रानीगंज' के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया. मेकर्स ने अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजने का फैसला किया है. मेकर्स अब इस फिल्म को ऑस्कर में पेश करेंगे.फिल्म में परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं.

फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

?si=GYT82kImkwQxyJeW

दूसरी ओर, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा की फुकरे 3, जो अब तक सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, को टिकट की कीमतों में गिरावट के कारण एक और जीवन मिल गया है. फुकरे 3 ने शुक्रवार को 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन अब 86.54 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisment
Latest Stories