99 रुपये के टिकटों की वजह से Mission Raniganj और Fukrey 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इजाफा By Asna Zaidi 14 Oct 2023 | एडिट 14 Oct 2023 05:18 IST in बॉक्स ऑफ़िस New Update Follow Us शेयर Mission Raniganj- Fukrey 3 Box Office Collection: 13 अक्टूबर 2023, शुक्रवार के दिन नेशनल सिनेमा डे सिनोमाप्रेमियों के लिए काफी ज्यादा खास रहा. क्योंकि इस दिनकई सिनेमाघरों में फिल्मों के टिकट 99 रुपये के किए गए थे. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की कीमत महज 99 रुपये रखी गई थी. यही नहीं फिल्म की टिकट की कीमत कम होने की वजह से मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) और फुकरे 3 (Fukrey 3) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. मिशन रानीगंज ने किया इतना कलेक्शन ?si=hZUxu3T-GUl5qQyG इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मिशन रानीगंज ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि शुरुआती दिन के कलेक्शन से लगभग दोगुना था. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.8 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया. मिशन रानीगंज का डॉमेस्टिक कुल वर्तमान में 23.25 करोड़ रुपये है. वहीं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर फिल्म 'मिशन रानीगंज' के मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया. मेकर्स ने अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजने का फैसला किया है. मेकर्स अब इस फिल्म को ऑस्कर में पेश करेंगे.फिल्म में परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं. फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल ?si=GYT82kImkwQxyJeW दूसरी ओर, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा की फुकरे 3, जो अब तक सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, को टिकट की कीमतों में गिरावट के कारण एक और जीवन मिल गया है. फुकरे 3 ने शुक्रवार को 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन अब 86.54 करोड़ रुपये हो गया है. #mission raniganj collection #mission raniganj review #mission raniganj collection cinema day #fukrey 3 movie review in hindi #fukrey 3 movie reviews #fukrey3 film review #fukrey3 collection today #fukrey3 collection worldwide #fukrey3 collection latest news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article