/mayapuri/media/post_banners/90063820c2903b8b1f7d30f3d8d0e8266cc60f0eea088e62c07c1e93ce31b9d0.png)
Sam Bahadur worldwide box office collection: मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) की सैम बहादुर (Sam Bahadur) धीरे-धीरे लेकिन लगातार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विक्की कौशल की फिल्म ने अब दुनिया भर में प्रतिष्ठित 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.बता दें ये फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ( field marshal Sam Manekshaw) की बायोपिक हैं जिसमें विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया हैं.
विक्की कौशल की फिल्म ने किया 100 करोड़ का कलेक्शन
आपको बता दें कि 18 दिन पहले 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म सैम बहादुर 100 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्म के क्लब में शामिल हो गई हैं. वहीं विक्की कौशल नेसोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर गर्व और जीत के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और हम आभारी हैं! #सैमबहादुर अब सिनेमाघरों में". वहीं फैंस एक्टर की इस पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें और फिल्म की पूरी टीम को काफी बधाई भी दे रहे हैं.
कौन थे सैम बहादुर?
/mayapuri/media/post_attachments/61db87900dcb9e18aaede794db2f622110503ff35ecee7e55e19678623e56474.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd4a6b92d547bba653ae9647feb3cfb1bfb3058c294a0ea590a4b334e6282917.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/778990a4851a7bc89878d4c8724244bdcacd565d5937823e2f4aaf247805d8e3.jpg)
सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित है. सेना में उनका करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत का नेतृत्व किया, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)