Fukrey 3 Box Office Collection Day 9: 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया इतना कलेक्शन By Asna Zaidi 07 Oct 2023 | एडिट 07 Oct 2023 08:11 IST in बॉक्स ऑफ़िस New Update Follow Us शेयर Fukrey 3 Day 9 Box Office Collection: कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3'(Fukrey 3) ने 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. फैंस इस फिल्म के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं इस हफ्ते तीन नई रिलीज दोनों, मिशन रानीगंज, थैंक यू फॉर कमिंग फिल्मों के साथ भी फुकरे 3 बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच अब फुकरे 3 के नौवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fukrey 3 Day 9 Box Office Collection) भी सामने आ चुका हैं. फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन (Fukrey 3 Day 9 Box Office Collection) आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सच्निल्क के मुताबिक, फुकरे 3 ने नौवें दिन 2.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि जवान ने आठवें दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं फुकरे 3 का भारत में कलेक्शन 68.32 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 86.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो भारत में 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही हैं. भोली पंजाबन ने फुकरा गैंग को किया परेशान मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित, लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की इस तीसरी किस्त में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं फिल्म फुकरे 3 में ऋचा चड्ढा एक बार फिर राजनीति में कूद चुकी भोली पंजाबन के किरदार में नजर आ रही हैं. ऐसे में भोली पंजाबन को जिताने के लिए फुकरों का एक ग्रुप चूचा को भोली के खिलाफ खड़ा कर देता है. #movies box office collection #fukrey 3 movie review in hindi #fukrey 3 movie reviews #fukrey3 film review #fukrey3 collection today #fukrey3 collection worldwide #fukrey3 collection latest news #fukrey 3 mashoor song #fukrey 3 trailer #fukrey 3 cast #fukrey 3 poster #fukrey 3 news #fukrey 3 movie poster #fukrey 3 release date #mashoor video song fukrey3 #mashoor video song #fukrey3 songs #new fukrey3 song video song #fukrey3 story हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article