Box Office Report: 'द वैक्सीन वॉर' और फुकरे 3 ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Box Office Report: 'द वैक्सीन वॉर' और फुकरे 3 ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

Box Office Collection Day 6: 28 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3,  द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War), चंद्रमुखी 2 ( Chandramukhi 2)  के बीच सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली.  वहीं ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छठें दिन कितना कलेक्शन करने में कामयाब हो पाई.

फुकरे 3 ने किया इतना कलेक्शन (Fukrey 3 Box Office Collection Day 6)  

 

सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त बॉक्स ऑफिस पर  अच्छा प्रदर्शन कर रही है। Sacnilk.com द्वारा साझा किए गए शुरुआती अनुमान के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को ₹ 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने एक सफल विस्तारित सप्ताहांत बिताया और अब कुल 6 दिनों का कलेक्शन ₹ 59.92 करोड़ है। बता दें कि फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी मुख्य कलाकार के रुप में नजर आएं. वहीं अली फज़ल, जिन्होंने पिछली किस्तों में ज़फर की भूमिका निभाई थी, नई फिल्म में मुख्य कलाकारों का हिस्सा नहीं हैं। इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

'फुकरे 3' के आगे पस्त हुई 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War Box Office Collection Day 6)  

बता दें कि 'द वैक्सीन वॉर' कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'द वैक्सीन वॉर' के कलेक्शन को देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म को क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज के छठे दिन 65 लाख रुपये की कलेक्शन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन 7.80 करोड़ रहा. 'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित, यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई। 

फिल्म 'चंद्रमुखी 2' ने किया इतना कलेक्शन (Chandramakhi 2 Box Office Collection Day 6)  

इसके अलावा अगर हम कंगना रनौत  (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की करें तो फिल्म ने छठे दिन (Chandramakhi 2 Box Office Collection Day 6)  महज 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 31 करोड़ का रहा.

Latest Stories