/mayapuri/media/post_banners/c12869e383cead56e20e32b1997576ce2ec415a4babf741a9ce287f233fadce3.jpg)
इन दिनों कई फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस हो रही है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म Heropanti 2 की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।
इस पोस्टर में एक कार के ऊपर टाइगर को गोली चलाते देखा जा सकता है। वहीं ड्राइविंग सीट पर तारा सुतारिया नज़र आ रही है और उनके हाथ में भी बंदुक है। दोनों ने ब्लैक कलर का अटायर कैरी किया है। तारा ब्लैक कलर के शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग दिखाई दे रहीं हैं।
इस पोस्टर साथ फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई है। फिल्म साल 2022 में ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी।
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ साथ टाइगर ने कैप्शन लिखा- “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म #Heropanti2 ईद 2022 पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी! अगली ईद मनाएंगे आपके साथ ❤️#साजिदनाडियाडवाला”