Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर कैसी चली 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ?

author-image
By Richa Mishra
Rocketry: The Nambi Effect
New Update

Box Office:  'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' का अभी तक का कलेक्शन लगभग आठ करोड़ रुपये का हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 2 जुलाई को फिल्म ने लगभग तीन करोड़ का कलेक्शन किया. तीन जुलाई को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ और फिल्म ने लगभग चार करोड़ का कलेक्शन किया.

इस फिल्म में आर माधवन  मुख्य किरदार निभा रहे है. फिल्म में उनके अलावा सिमरन, मीशा घोषाल, रजित कपूर, और कार्तिक भी हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान का भी एक कैमियो है जिसमें उन्होंने एक चैट शो होस्ट की भूमिका निभाई है

इस फिल्म की कहानी  पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. वो ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) के पूर्व वैज्ञानिक  थे. उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगे थे, बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था. अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन को उनके काम के लिए केंद्र सरकार  ने उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

क्या आपने इस  वीकेंड फिल्म देख ली है? अगर देख ली है तो हमारे कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइए कि आपको ये फिल्म  कैसी लगी.

#Shahrukh Khan #about shahrukh khan #R Madhavan #Rocketry - The Nambi Effect
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe