/mayapuri/media/post_banners/c4c6a0895c102ba47fe72c34a752a9aa1ca886722c0cc987d6c651945a4878e6.jpg)
इस शुक्रवार 1 जुलाई को सिनेमाघरों में फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. वो ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर थे. उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगे थे, बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था. अंतरिक्ष वैज्ञानिक नांबी नारायणन को उनके काम के लिए केंद्र ने उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म उनकी पूरी लाइफ के घटनाक्रम पर बनी है. जिसमें प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में एक ग्रेजुएट स्टूडेंट के रूप में उनकी ज़िन्दगी से लेकर उनके वैज्ञानिक बनने और फिर उनपर झूठे आरोप लगने तक का सफर दिखाया गया है. बतौर डायरेक्टर ये आर माधवन की पहली फिल्म है. माधवन ही इसमें प्रोफ़ेसर नांबी नारायण का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा सिमरन, मीशा घोषाल, रजित कपूर, और कार्तिक भी हैं. फिल्म में शाहरुख़ खान का भी एक कैमियो है जिसमें उन्होंने एक चैट शो होस्ट की भूमिका निभाई है.
लगभग दो हजार से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज पर हुई ‘रॉकेट्री’ के पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. कई जगह छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 65 लाख से 75 लाख के आस-पास रहा है. ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े हैं और इस वीकेंड फिल्म आगे क्या कमाई करती है ये आने वाले समय में पता चलेगा. 35 करोड़ में रुपये में फिल्म के ओटीटी और डिजिटल राइट्स पहले ही बिक चुके हैं. अगर आपने ये फिल्म देख ली है, तो हमें कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइए कि आपको ये कैसी लगी.