/mayapuri/media/post_banners/3a54a4fc7fe60cec850b730ba579776c24d40b869726dbc2b16fc0fe942829c0.jpg)
इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है. अब इसमें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का भी नाम शामिल हो चुका है. जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने अपनी अपकमिंग फिल्म “गुड लक जैरी” का फस्ट लुक जारी किया है. इस लुक में उन्होंने ब्लू कलर का पटियाला शूट और ऑरेंज कलर में नजर आ रही हैं.
इस ड्रेस में वो बिलकुल सिंपल नजर आ रही है. उनके इस लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सये कहानी एक सीधी सिंपल लड़की की है जिसके आंखों में बहुत से सपने है जिसे वो पुरा करना चाहती हैं.
इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय ने ऑफिशियली अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने फस्ट लुक शेयर करते हुए लिखा कि “कलर येलो ने 2021 का स्वागत किया #GoodLuckJerry ने #JanhviKapoor के साथ अभिनय किया! हमारी नई फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई! निर्देशन: #SiddharthShukupta ने लिखा है: #PankajMatta @LycaProduction #sundial #DeepakD # #नीरजसुद @sonamsharmaa”
फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म के राइटर पंकज मटका हैं. बात करें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की तो वो पीछले साल फिल्म घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में नजर आई थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/e01fe5231e977ee97b8c24a709151a4567401fd02c93c92d42b7b390dda28c68.jpg)
इसके अलावा वह फिल्म दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्माता करण जौहर हैं और फिल्म को कोलिन डी’कुन्हा द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)