Advertisment

Jawan Box Office Collection Day 4: Shah Rukh Khan की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jawan Box Office Collection Day 4: Shah Rukh Khan की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  की जवान  (Jawan)का हर तरफ जोर चल रहा है. पठान के बाद उनकी फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.  शाहरुख खान और नयनतारा की जवान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. जवान ने चौथे दिन, एटली निर्देशित फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹537 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं.

Advertisment

जवान ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Jawan Box Office Collection)

शाहरुख खान ने 11 सितंबर 2023 को ट्विट करते हुए जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया हैं. उन्होंने ट्विट किया कि, "#जवानकलेक्शन #JawanCreatesHistor#जवान #पठान #डंकी #शाहरुख खान जवान पठान डंकी".

जवान में नजर आए ये सितारे

जवान गुरुवार, 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी के मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसमें विजय सेतुपति मुख्य प्रतिद्वंद्वी की भूमिका में हैं और यह नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, एजाज खान और संजय दत्त की अहम भूमिका है.

Advertisment
Latest Stories