Advertisment

Jawan Box Office Collection 15th Day : 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की जवान

author-image
By Asna Zaidi
Jawan Box Office Collection 15th Day : 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की जवान
New Update

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) रिलीज के साथ हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं जवान ने  दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹900 करोड़ का आंकड़ा पार (Jawan Box Office Collection) किया हैं. इस बीच शाहरुख खान ने मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल का दौरा किया.

1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी जवान

 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सच्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, जवान ने 15वें दिन 8.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 526.73 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो जवान ने वर्ल्डवाइड 922.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. इन आकड़ों को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि  जवान इस सप्ताह के अंत में यह ₹ 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.जवान का निर्देशन एटली ने किया है और इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं. फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है.

लालबागचा राजा का आर्शीवाद लेने पहुंचे शाहरुख 

इस बीच अब एंटीलिया में गणेश चतुर्थी समारोह में भाग लेने के बाद, शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम ने गुरुवार, 21 सितंबर को लालबागचा राजा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी. वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की  तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्टर बप्पा के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.

#bollywood latest news in hindi #bollywood news in hindi #jawan movie collection #jawan box office collection #movies box office collection #bollywood hindi movie #box office collection news in hindi #box office collection latest news #bollywood news box office collection #bollywood movies collection #jawan collection worldwide #box office collection jawan movie #jawan day15 collection worldwide #jawan collection worldwide today #jawan collection latest #shahrukh khan lal bagh ka raja news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe