Jogira Sara Ra Ra Box Office: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ने वीकेंड में किया इतने करोड़ का कलेक्शन

| 29-05-2023 11:28 AM 18

Jogira Sara Ra Ra box office collection Day 3: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra) फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इस फिल्म का फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था. इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

आपको बता दें कि सकनिल्क के मुताबिक, 'जोगीरा सारा रा रा' ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) को महज 60 लाख रुपये का बिजनेस किया है, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.70 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही 'जोगीरा सारा रा रा' ने पहले दिन 50 लाख रुपये का बिजनेस किया और दूसरे दिन  इस फिल्म का कलेक्शन 60 लाख रुपये तक सीमित रहा.

फिल्म में नजर आए ये सितारे

 

बता दें नवाजुद्दीन और नेहा के अलावा 'जोगीरा सारा रा रा' में जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.इसका निर्देशन कुशन नंदी ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण किरण श्याम श्रॉफ ने किया है.