/mayapuri/media/post_banners/8aa48da54233eaed337803cbc5210ebfdd5946eb9547276ac79f782762ba5df6.jpg)
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. 20 May 2022 को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाया है, जबकि कियारा आडवाणी रीत की भूमिका में दिखाई दी हैं. इस फिल्म में इनके अलावा संजय मिश्रा, राजपाल यादव, तब्बू ने भी अहम् भूमिका निभाई हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अपनी इस सफलता का जश्न मनाते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “#Gratitude 🙏🏻❤️
#BhoolBhulaiyaa2 still running at theatres near you and if far also, please go 🙏🏻 #6thWeek ❤️"
“भूल भुलैय्या 2 अभी भी आपके नज़दीकी थियेटर्स में चल रही है. और अगर दूर के थियेटर में भी है तो भी प्लीज़ जाइए देखने.”
/mayapuri/media/post_attachments/c3926be1099f73f18298535eca21ff18ebfea6085f8f2519618f3680f7c0350e.png)
बता दें, कि 'भूल भुलैया 2' को रिलीज हुए एक महीने से भी अधिक समय हो गया है, फिर भी ये किसी नई फिल्म के मुकाबले दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ की सीक्वेल है ये फिल्म, और जब से ये अनाउंस हुई थी तब से ही दर्शक इस इंतज़ार में थे कि कार्तिक किस तरह अक्षय के किरदार को टक्कर दे पायेंगे. हालांकि जहां ‘भूल भुलैय्या’ की कहानी साइकोलॉजिकल डर, और अंधविश्वास के इर्द-गिर्द घूमती थी. वहीं ‘भूल-भुलैया 2’ में एक असल भूत की मौजूदगी है. अगर आपने फिल्म देख ली है, तो हमें कमेन्ट सेक्शन में ज़रूर बताइए कि आपको ये कैसी लगी.
/mayapuri/media/post_attachments/bc3661caa4e0676df02869b4f3f3da2028cc908c3da5dea64227d1d45040be4b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d0916d86a19c8630c07fa19fea3e57115c0686acd2d888a5ccfd4f81785ac232.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)