Khichdi 2 Box Office Collection Day 1: सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Khichdi 2 Box Office Collection Day 1: कॉमेडी ड्रामा फिल्म खिचड़ी 2(Khichdi 2) शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच खिचड़ी 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं.
खिचड़ी 2 ने किया इतना कलेक्शन (Khichdi 2 Box Office Collection)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतिश कपाड़िया द्वारा निर्देशित एडवेंचर कॉमेडी खिचड़ी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'खिचड़ी 2' ने रिलीज के पहले दिन 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. वहीं मेकर्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं फिल्म खिचड़ी 2 वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेंगी. फिल्म खिचड़ी 2 में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और अभिनेता-निर्माता जमनादास मजेठिया (जेडी) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
सीरीयल खिचड़ी के है लाखों दीवाने

फिल्म आतिश कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित है.वहीं सीरियल 'खिचड़ी' 10 सितंबर 2002 को स्टार प्लस पर प्रसारित होना शुरू हुआ और 14 अप्रैल 2018 तक चला. इस सीरियल की लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माता जेडी मजीदिया ने 'खिचड़ी' नाम से एक फिल्म भी बनाई जो 1 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई. सीरियल की तुलना में फिल्म उतनी सफल नहीं रही.