फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई!
| 12-08-2022 10:56 AM 51

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कल यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को फिल्म की रिलीज का काफी समय से इंतजार था. इस बीच पहले दिन'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 10-11 करोड़ का कलेक्शन किया है.

आमिर खान ने करीब 4 साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बड़े पर्दे पर वापसी की है. साल 1994 की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के इस हिंदी रीमेक का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.