Advertisment

दिवंगत अभिनेता Irrfan Khan की आखिरी फिल्म साल 2021 में होगी रिलीज

author-image
By Pragati Raj
New Update
दिवंगत अभिनेता Irrfan Khan की आखिरी फिल्म साल 2021 में होगी रिलीज

अपने आंखों से अभिनय करने की कला कम कलाकारों में ही होती है और यह कला दिवंगत अभिनेता इरफान खान(Irfan Khan) में थी. 53 साल की उर्म में इरफार खान 29 अप्रैल 2020 को हमें अलविदा कह गए.

Advertisment

उनकी मौत की खबर से जितना धक्का उनके परिजनों को हुए उतना ही इरफान के फैंस को. उस दिन शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसकी आंखे नम नहीं हुई होगी. लेकिन हम आज इरफान को क्यूं याद कर रहे है?

दरअसल इरफान(Irfan Khan) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. इरफान को जल्द ही एक बार फिर हम स्कीन पर देखेंगे.

इरफान खान(Irfan Khan) की आखरी फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” है लेकिन जल्द ही इरफान की आखिरी फिल्म का नाम बदल जाएगा. इरफान ने फिल्म “द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन” में काफी पहले अभिनय किया था जो साल 2021 में रिलीज की जाएगी.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की जानकारी दी है.  उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा- “इरफान की आखरी फिल्म #TheSongOfScorpions साल 2021 में रिलीज होगी. इस फिल्म को अनुप सिंह ने डायरेक्ट की है. फिल्म को पैनारोमा स्पॉटलाइट और 70एमएम टॉकीज इसे प्रस्तुत करेंगे.”

इस खबर के सामने आने के बाद इरफान के फैंस बेहद खुश नजर आएं. सभी को फिल्म को रिलीज होने का इंतजार रहेगा.

Advertisment
Latest Stories