/mayapuri/media/post_banners/e97bbb76cb1bcb580cc943b0be31fe3bfde226abffbc52bb2ed6931d5492e935.jpg)
मच अवेटेड फिल्म KGF Chapter 2 का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म की लोकप्रियता हम टीजर पर आए व्यूज से लगा सकते हैं. बताया जा रहा है कि youtube पर टीजर को 132 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन अब फिल्म पर एक खतरा मंडराता नजर आ रहा हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e197d962922b918c8ff2ce008775790deedb31b0b9ab4bd11aa674156b7c904a.jpg)
दरअसल अभिनेता यश (Yash) को एक लीगल नोटिस भेजा गया है. टीजर में यश के स्मोकिंग सीन को देखने के बाद कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्टर के खिलाफ नोटिस भेजा है.
टीजर में देखा जा सकता है कि अभिनेता मशीन गन के लाल-गर्म बैरल से सिगरेट जलाते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि टीजर और पोस्टर दोनों ही जगह सिगरेट पीने को प्रोत्साहित करते हैं. इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से टीजर को हटाने की अपील की जा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/55994a60a830e629c92af40afcdbcb71073d13c6b64fcf55b6fac5fa412846d0.jpg)
नोटिस में लिखा है कि “यश (Yash) आप एक अच्छे दिल वाले इंसान हो और आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. आपके एक्शन ऐसे होने चाहिए, जो युवाओं को गुमराह न करें. हम चाहते हैं कि आप सिगरेट पीने के खिलाफ हमारे अभियान में शामिल हों.”
इस फिल्म को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं जो हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/785cc2eae785ad941e7534a5f27249080fbbc564d646380d15fe52ea7cac3482.jpg)
आपको बता दें फिल्म KGF Chapter 1 ने साल 2019 में बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)