Leo Worldwide Box Office Collection Day 1 : Vijay की फिल्म लियो ने दुनिया भर में किया इतने करोड़ का कलेक्शन!

| 20-10-2023 10:28 AM 39

Leo Worldwide box office collection day 1: लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार , लियो को किसी कॉलीवुड फिल्म के लिए 'दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनिंग' मिली. वहीं फिल्म लियो में विजय मुख्य भूमिका में नजर आए. 

लियो ने दुनियाभर में किया इतना कलेक्शन (Leo Worldwide box office collection) 

Vijay's Leo beats PS-I in advance booking to become highest opening film in UK

 

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, लियो ने दुनियाभर में करीब 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारत में लियो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म में विजय ने की जबरदस्त एक्टिंग

 

फिल्म में विजय ने शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. वहीं फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी हैं. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. परियोजना का निर्माण एसएस ललित कुमार द्वारा किया गया है.