प्रियका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सैम ह्यूगन (Sam Heughan) स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ (Love Again) अमेरीकन बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई. फिल्म को लेकर प्रियंका चोपड़ा को काफी उम्मीद थी. लेकिन बॉक्स आफिस पर फिल्म की हालत देखकर उनकी उम्मीद पर मानों पानी ही फिर गया हों. यही नही इस फिल्म को देखने के लिए लोग हॉल तक भी नही जा रहे. इसमें प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन के साथ सेलिन डायोन (Celine Dion) भी नज़र आई हैं.
इस हफ्ते हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी वोल्यूम 3 (Guardians of the Galaxy Vol. 3), इविल डेड राइज़ (Evil Dead Rise) और आर यू देर गॉड? इटिस् मी, मार्गेरेट (Are You There God? It's Me, Margaret.) भी रिलीज़ हुई है. इन सभी फिल्मों के सामने प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह से फीकी पड़ गई.
लव अगैन से पहले प्रियंका चोपड़ा साल 2021 में साई फाई एक्शन फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ (The Matrix Resurrections) में नज़र आई थी. जिसके करीब दो साल बाद बड़े परदे पर प्रियंका चोपड़ा ने वापसी की लेकिन वह कामयाब नही रही. रोटन टोमैटो पर लव अगैम को 19 पर्सेंट रेटिंग मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की ये फिल्म 9 मिलियन डॉलर यानी करीब 73 करोड़ रुपये में बनी है. ऐसे में सवाल यह है कि फिल्म अपनी लागत भी वसूल कर पाएगी या नही?
भले ही प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘लव अगेन’ से निराशा मिली हो लेकिन उनकी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) धमाल मचा रही है. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर अब तक इस सीरीज़ के तीन एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. इसमें प्रिंयका चोपड़ा को ज़ोरदार एक्शन करते हुए देखा जा रहा है. साथ ही उनके एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हो रही है.
वेब सीरीज़ सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा के साथ रिचर्ड मैडन (Richard Madden) लीड रोल में हैं. ये वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो की अब तक की दूसरी सबसे फेमस वेब सीरीज़ बन चुकी है. खबरो के हिसाब से यह वेब सीरिज 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी है.
आगे सालों बाद एक्ट्रेस एक बॉलीवुड़ फिल्म में नज़र आ सकती है. वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म ‘जी ले ज़रा’ (Jee Le Zaraa) में नज़र आ सकती है.