अपकमिंग फिल्म “मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) समाज के उस हिस्से से आती है जहां के लोगों को छोटे जाती होने के कारण समाज का हिस्सा भी नहीं माना जाता था.
वहां से निकल कर पितृसत्तात्मकता सोच से ऊपर उठकर सीएम बनने तक का सफर दिखाया गया है जो बिलकुल भी आसान नहीं है.
सीएम बनने के बाद भी चीजे आसान नहीं रहती है. सामने आई कई चुनौतियों का सामना कर आने बढ़ते रहने की कहानी दिखाई गई है.
आपको बता दें कि राजनीतिक-नाटक में, ऋचा चड्ढा चड्ढा (Richa Chadha) पहले कभी नहीं दिखीं हैं. वह अपने विरोधियों द्वारा मुख्यमंत्री बनने और पिछड़े वर्गों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने की बाधाओं पर काबू पाती हैं. पूरे ट्रेलर में, ऋचा चड्ढा को छोटे बालों में खेल करते देखा जा सकता है.
ट्रेलर को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा: 'यह क्रांति केवल शुरू हो रही है.'
फिल्म को सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित और लिखी गई है. फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल और अक्षय ओबेरॉय भी दमदार किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म “मैडम चीफ मिनिस्टर” 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था.