/mayapuri/media/post_banners/45926dce148b790a5f016bc4cd024bd95c86fe299841dc33f21568f9cdea2e95.jpg)
फिल्म RRR और प्रभास की फिल्म राधे श्याम का Ugadi के अवसर पर0 नया पोस्टर रिलीज किया गया है। राधे श्याम के पोस्टर में प्रभास को ब्राउन कलर के स्वेटर और चेक पैंट में एक पिलर को पकड़े देखा जा सकता है।
वहीं फिल्म RRR के पोस्टर में बहुत सारे लोगों को राम चरण और जूनियर एनटीआर को उठाए नजर आ रहे हैं। जहां दोनों वाइट कलर के ड्रेस में दिखाई दे रहे है और सर पर पीले रंग का कपड़ा बांधा हुआ है।
फिल्म राधे श्याम में प्रभास के साथ लीड रोल में अभिनेत्री पूजा हेजड़े और भाग्यश्री नजर आएंगी। वहीं RRR में आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था।
फिल्म राधे श्याम 30 जुलाई को रिलीज की जाएगी जिसे राधे कृष्णन कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म मल्टीपल लेंगवेज में रिलीज की जाएगी। फिल्म RRR एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की जा रही है जो 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज की जाएगी।