Salaar Box Office Collection Day 1: पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) शुक्रवार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई. प्रभास स्टारर इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया हैं. वहीं प्रभास की फिल्म सालार साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है जिसने शाहरुख खान की जवान, पठान और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को पीछे छोड़ दिया हैं.
सालार ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन (Salaar Box Office Collection Day 1)
आपको बता दें कि सालार ने भारत में करीब 112 करोड़ और वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. सालार के मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीद थी और ये फिल्म उस पर खरी उतरी हैं. प्रभास स्टारर ने कर्नाटक में 12 करोड़, केरल में 5 करोड़, तमिलनाडु में 4.50 करोड़ का बिजनेस किया हैं. वहीं मेकर्स अब उम्मीद लगा रहे हैं कि ये फिल्म वीकेंड में शानदार कलेक्शन करेगी.
प्रभास ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्म को पछाड़ा
इसके साथ, प्रभास ने 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए शाहरुख खान की पठान, जवान और रणबीर कपूर की एनिमल को पछाड़ दिया है. जहां पठान ने भारत में अपने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं जवान 75 करोड़ और एनिमल ने 63 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दिया था 'ए' सर्टिफिकेट
होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है. सालार की अवधि 2 घंटे और 55 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था.